माडिफाईड साइलेंसर द्वारा शोर गुल करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के खिलाफ चला सघन चेकिंग अभियान

अनिल कुमार की रिपोर्ट 25/08/21
अलीगढ़ जनपद, मै माडिफाईड साइलेंसर का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले दुपहिया वाहन चालकों को लेकर चला सघन चेकिंग अभियान
प्राप्त जानकारी के मुताबिक डीएम अलीगढ़ श्रीमती सेल्वा कुमारी जे के निर्देश पर आज दिनांक-25.08.2021 को श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ एवं श्री काली प्रसाद गौड़, यातायात निरीक्षक, अलीगढ़ द्वारा संयुक्त रूप से माडिफाईड साइलेंसर का प्रयोग कर ध्वनि प्रदूषण करने वाले दुपहिया वाहन चालकों के प्रति सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान कुल 71 मोटरसाइकिलों को चेक किया गया, जिनमें से 17 मोटरसाइकिल चालक 80 डेसीबल से ज्यादा ध्वनि प्रदूषण करते पाये गये, जिनके चालान किये गये। उक्त चेकिंग अभियान में प्रदूषण विभाग से श्री कृष्ण कुमार सारस्वत, जे0आर0एफ0, श्री सलमान खान, एफ0ए0 एवं श्री मौ0 कासिफ खान, एफ0ए0 सम्मिलित रहे।इसके अतिरिक्त श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी,प्रवर्तन,अलीगढ़ एवं श्री वी0के0 शुक्ला, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक,उ0प्र0रा0स0प0निगम, अलीगढ़ द्वारा डग्गामार बसों के विरूद्ध संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत अकराबाद थाने के अन्तर्गत 2 डग्गामार बसों को निरूद्ध किया गया।उक्त के अलावा श्री अमिताभ चतुर्वेदी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) अलीगढ़ द्वारा श्री राधेश्याम, सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, अतरौली के साथ भी छर्रा में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसके अन्तर्गत एक बस के विरूद्ध डग्गामार करते पाये जाने पर चालान की कार्यवाही की गयी।उक्त चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग के प्रवर्तन कर्मियों द्वारा भी योगदान दिया गया है,