ETAH
मारहरा, पुलिस ने एक व्यक्ति को शांति भंग मै गिरफ्तार किया है

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 22/05/202
एटा जनपद,के थाना मारहरा पुलिस ने एक अभियुक्त को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार किया है
प्राप्त समाचार के अनुसार थान मारहरा प्रभारी ने बताया की सूचना के आधार पर पुलिस ने क्षेत्र के अंतर्गत एक अभियुक्त वीरेन्द्र उर्फ वीरे पुत्र अमर सिंह उम्र 22 वर्ष नि0 ग्राम नगला गहराना थाना मारहरा जनपद एटा को उत्पात मचाने के आरोप में गिरफ्तार किया, परंतु पुलिस ने आरोपी को ,सी आर पी सी, की धारा 151 में आवश्यक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है,इस दौरान गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में, उ0नि0 श्री मंजीत सिह , का0 अनिल कुमार मोजूद रहे