मा, राज्यपाल एवं मा0 मुख्यमंत्री ने नगर निकायों के जनप्रतिनिधियों से किया वर्चुअल संवाद

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में भारत को विजयी बनाने में उत्तर प्रदेश महती भूमिका निभा रहा है। यह लड़ाई मानवता को सुरक्षित रखने, उसको बचने की है। कोरोना के खिलाफ इस जंग में प्रत्येक जनप्रतिनिधि की अहम भूमिका है। हम सभी को चाहिए कि स्वयं को सुरक्षित रखते हुए संक्रमण को समाप्त करने में सहयोग करें और कोविड-19 के प्रोटोकॉल का शत प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें। इधर उत्तर प्रदेश की मा0 राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल एवं मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर निगमो, नगर निकायों एवं नगर पालिकाओं के जनप्रतिनिधियों से वर्चुअल संवाद के दौरान व्यक्त किये। उन्होंने कोविड-19 से बचाव एवं अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रभावी उपाय करने का निर्देश देते हुए कहा कि मास्क, सामाजिक दूरी का साथ ही वैक्सिनेशन ही आपको कोरोना से सुरक्षित रख सकता है। सोमवार को वर्चुअल माध्यम से प्रदेश के सभी नगर निगम, नगर पालिका, नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं पार्षदों को सम्बोधित करते हुए मा0 मुख्यमंत्री जी ने वासन्तिक नवरात्रि एवं रमजान माह की शुभकामनाएं दीं और कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए त्यौहारों को आयोजित करने का सुझाव दिया। उन्होने कहा कि त्यौहारों में भीड़ में जाने से बचे, मास्क का नियमित प्रयोग करें और दो गज की दूरी बनाये रखें। राज्यपाल श्रीमती आनन्दीबेन पटेल ने कहा कि बचाव एवं रोकथाम का उपाय करने से उत्तर प्रदेश में कोरोना से सबसे कम मृत्यु हुई है। साथ ही प्रवासी लोगों को जिले में आने पर जाॅच करायी गयी और ससम्मान राशन किट देते हुए उनको घर भेजा गया। संक्रमित पाये जाने पर निःशुल्क इलाज किया गया है और उनके खाते में आर्थिक सहायता भी भेजी गयी है। उन्होने कहा कि यदि हम चाहते है कि हमारा परिवार और हमारे सगे-सम्बन्धी कोरोना से सुरक्षित रहे तो स्वयं भी कोविड गाइड
लाइन का पालन करें। उन्होंने अधिक से अधिक कोविड की जाॅच कराने और वैक्सीनेशन कराने का सुझाव देते हुए कहा कि भारत में बनी वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कोरोना से मानवता को बचाने की लड़ाई में सभी का सक्रिय सहयोग अपेक्षित है। इससे बचाव का तरीका आसान है और हम प्रोटोकाल का पालन करके अपना बेहतर बचाव कर सकते है। इसके लिए नगरीय क्षेत्र में निगरानी समितियों को सक्रिय करें। पार्षद, सभासद, स्वयं सेवी संस्था, एन0सी0सी0, एन0एस0एस0 जनजागरूकता लाने, लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर सकते है। महापौर मो0 फुरफान ने कहा कि जनपद में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए ट्रैकिंग, ट्रैसिंग एवं ट्रीटमेंट के आधार पर प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। वैज्ञानिकों द्वारा भारत देश में बनाई वैक्सीन की भूमिका कोरोना की लड़ाई में निर्णायक सिद्ध हो रही है। देश के प्रधानमंत्री जी के दिशा निर्देशन एवं प्रदेश में मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रथम चरण में स्वास्थ्य कर्मियों दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स एवं तीसरे चरण में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के व्यक्तियों को वैक्सीनेशन की कार्रवाई प्रगति पर है। उन्होंने बताया कि जनपद में व्यापक स्तर पर कांटेक्ट टेसिंग करते हुए संक्रमित व्यक्तियों के संपर्कियों को चिन्हित करते हुए जांच कराई जा रही है जनपद में निजी एवं सरकारी लैबोरेट्रीज पूरी क्षमता के साथ कार्य करते हुए नमूना परीक्षणों की जांच की जा रही है