ALIGARH

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. श्रम विभाग द्वारा संचालित पुत्री विवाह सहायता योजना में 05 लाभार्थियों को 55-55 हजार रूपये एवं मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में 06 लाभार्थियों को कुल 41 हजार रूपयें की धनराशि से लाभान्वित किया


मा0 इगलास विधायक ने डीएम-एसएसपी के साथ सम्पूर्ण समाधान दिवस में समस्याओं का कराया निराकरण रिपोर्टर आकाश कुमार जनपद के प्रत्येक गॉव में खाद के गड्ढ़े एवं तालाब खुदवाने सहित चकरोड का चिन्हांकन कर मिट्टी डलवाई जाय सम्पूर्ण समाधान दिवस में 84 शिकायतें प्राप्त 09 का मौके पर ही निस्तारण अलीगढ़ जनपद 4 जून 2022 सू0वि0, मा0 विधायक इगलास श्री राजकुमार सहयोगी ने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के साथ तहसील इगलास में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों एवं शिकायतकर्ताओं की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण कराया। इधर श्री सहयोगी ने कहा कि तहसील स्तर पर ही समस्याओं का निराकरण कर दिया जाए तो व्यक्ति जिला मुख्यालय या फिर मंडल व मुख्यमंत्री जी के दफ्तर क्यों जाएगा। इसके लिए आवश्यक है कि प्रारंभिक स्तर पर ही समस्याओं शिकायतों का वास्तविक निराकरण कराया जाए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि प्रायः देखने में आता है कि अधिकतर शिकायतें व समस्याएं भूमि विवाद से जुड़ी प्राप्त होती हैं। ऐसे में लेखपाल अभिलेखों के साथ मौके पर जाकर उभय पक्षों को संतुष्ट कर समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि गलत रिपोर्ट लगाने से बचें, यदि ऐसा होता है तो समस्या निपटेगी नहीं, बल्कि कार्रवाई का सामना भी करना पड़ेगा, समाधान दिवस आयोजन का उद्देश्य ही समस्याओं का निराकरण करना है न कि उन्हें लंबित रखना जिलाधिकारी ने प्रत्येक गॉव में खाद के गड्ढ़े एवं तालाब खुदवाने सहित चकरोड का चिन्हांकन कर मिट्टी डलवाने के निर्देश दिये, डीएम ने कहा कि पैमाइश के मामलों में लेखपाल केवल पैमाइश करके अपने कार्य की इतिश्री ना समझें बल्कि पैमाइश के बाद संबंधित को कब्जा भी दिलवाया जाए। उन्होंने एसडीएम तहसीलदार को निर्देशित किया कि नगर में अतिक्रमण को समाप्त करना है, संवाद स्थापित कर अतिक्रमण की समस्या दूर की जाए। कार्डधारकों को पूरी पारदर्शिता के साथ खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाए। इस दौरान उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी भी जन सामान्य को उपलब्ध कराई। सम्पूर्ण समाधान दिवस में 84 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमेें से 09 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया। जबकि अन्य शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को संदर्भित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में रामानन्दपुरम कॉलोनी निवासी एडवोकेट अशोक कुमार उपाध्याय द्वारा कॉलोनी की जल निकासी एवं साफ-सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में शिकायत दर्ज कराई जिस पर डीएम ने एसडीएम एवं अधिशासी अधिकारी इगलास को जलनिकासी का उचित प्रबन्ध कराने के निर्देश दिये। समाधान दिवस में ग्राम कजरौठ निवासी रूप किशोर ने चकरोड पर मिट्टी डलवाने, नगला डांगुर निवासी दियौल सिंह ने विपक्षियों द्वारा पट्टा आवंटन की भूमि पर बाउण्ड्रीवाल न बनाने देने, ग्राम जारोठ की श्रीमती नीरज ने राष्ट्रीय पारिवारिक योजना का लाभ दिलाए जाने, ग्राम कूबरा निवासी महेश चन्द शर्मा ने दबंगो द्वारा आमरास्ते पर बाउण्ड्रीवाल बनाकर मार्ग को संकरा करने सम्बन्धी शिकायतें दर्ज कराई गयीं जिस पर जिलाधिकारी ने भूमि सम्बन्धी मामलों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम गठन करने एवं अन्य प्रकरणों को सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को गुणवत्तापरक ढ़ंग से निस्तारित करने के निर्देश दिये, भूसा दानवीर हुए सम्मानित, लाभार्थी हुए लाभान्वित: सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त क्षेत्रीय विधायक श्री राजकुमार सहयोगी, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी द्वारा श्रम विभाग द्वारा संचालित पुत्री विवाह सहायता योजना में 05 लाभार्थियों को 55-55 हजार रूपये एवं मेधावी छात्र पुरस्कार योजना में 06 लाभार्थियों को कुल 41 हजार रूपयें की धनराशि से लाभान्वित किया

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay