ALIGARH

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास-निर्माण कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

मा0 जनपद प्रभारी मंत्री ने विकास-निर्माण कार्य एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

रिपोर्टर आकाश कुमार

अलीगढ़ महानगर 14 अक्टूबर 2022,प्रदेश के मा0 मंत्री कृषि, कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग, श्री सूर्य प्रताप शाही द्वारा सर्किट हाउस सभागार में जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों के साथ विकास एवं निर्माण कार्यों के साथ ही कानून एवं शान्ति व्यवस्था की समीक्षा की गयी। मा0 मंत्री जी ने कहा कि जनहित में विकास कार्यों को लंबित रखना उचित नहीं है। जनता परेशानी में रहे यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बैठक में जन प्रतिनिधियों ने जाफरी ड्रेन एवं ओजोन सिटी सड़क निर्माण के सम्बन्ध में आ रही समस्याओं एवं सुझावों से मा0 मंत्री जी को अवगत कराया।

इधर मा0 सांसद ने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के तहत करोड़ों रूपये की धनराशि शहर के विकास कार्यों के लिये व्यय की जा रही है, परन्तु वर्तमान में धरातल पर आमजन को इससे असुविधा ही हो रही है। मंडलायुक्त ने कहा कि निर्माण कार्य के दौरान आमजन को थोड़ी-बहुत समस्याआएं आती ही हैं,
किसी प्रोजेक्ट के बारे में जब तक वह कार्य पूर्ण न हो अवधारणा बनाना उचित नहीं है। मंडलायुक्त ने बताया कि स्मार्ट सिटी परियोजना में तीसरे स्टेज में जनपद का चयन हुआ है। स्पोर्टस कांपलेक्स, बारहद्वारी मल्टी लेवल पार्किंग, हैबिटेट सेंटर, अचल ताल सौन्दर्यीकरण स्मार्ट सिटी के बड़े प्रोजेक्ट हैं। संपूर्ण भारत में कार्य प्रगति में जनपद अलीगढ़ की 36 वीं रैंक है। मा0 मंत्री जी ने कहा कि शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सड़क व फ्लाईओवर भी बनाए जा सकते हैं। पेयजल व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर सुझाव प्राप्त कर प्रयोग में लाएं। मा0 मंत्री ने कहा कि हर घर जल योजना के अंतर्गत खोदी जा रही सड़कों की शीघ्र मरम्मत कराई जाये ताकि आमजन को यातायात में सुगमता रहे। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न मुख्य मार्गों के सुदृढ़ीकरण, नवीन मार्गों के निर्माण के बारे में भी विचार विमर्श किया,

मा0 मंत्री ने उप कृषि निदेशक यशराज सिंह को निर्देशित किया कि विभागीय योजनाओं के लाभार्थियों को स्थानीय जनप्रतिनिधियों के माध्यम से लाभान्वित कराया जाए,
निशुल्क बीज वितरण, सोलर पम्प, फार्म मशीनरी बैंक एवं अन्य विभागीय योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित किया जाए,
उन्होंने संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के बारे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 नीरज त्यागी से जानकारी ली,
इस दौरान सीएमओ ने बताया कि संचारी रोगों के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है। विगत वर्ष से सीख लेकर कार्य योजना तैयार की गई है। लक्षण वाले रोगी को तत्काल चिकित्सा प्रदान की जा रही है। एक्सपर्ट द्वारा कैंप भी किया जा रहा है। ग्राम पंचायतों में आशा एवं संगनियो द्वारा प्रचार प्रसार कराया जा रहा है, साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जनपद में संचालित दस्तक अभियान के माध्यम से टीबी रोगियों को चिन्हित कर उनका निरंतर अच्छे तरीके से इलाज कराया जा रहा है,
मा0 जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा भी क्षय रोगी गोद लिए गए हैं,

जिला अधिकारी विक्रम सिंह ने लंपी स्किन डिसीज एवं वैक्सीनेशन की जानकारी देते हुए बताया कि लंपी वायरस नियंत्रण के लिए लगातार वैक्सीनेशन किया जा रहा है। वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या घट गई है। किसानों एवं पशुपालकों को बीमारी और वैक्सिनेशन के बारे में जागरूक किया जा रहा है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी ने जनप्रतिनिधियों द्वारा कानून व्यवस्था के संबंध में नाराजगी प्रकट करने पर बताया कि कुछ अप्रिय घटनाएं घटित हुई है, परंतु तत्काल संज्ञान लेकर विधिक एवं कानूनी कार्रवाई की जा रही है। चैन स्नेचिंग की घटनाओं पर विराम लगा है, कोई बड़ी घटना नहीं हुई है, जो घटनाएं हुई हैं, उनको वर्कआउट किया गया है। गैंगस्टर एवं जिला बदर की कार्रवाई की जा रही है। मा0 मंत्री जी कहा अपराधियों पर कार्रवाई इस तरह हो कि वह जल्दी छूटे नहीं। कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए,
विवेचना सही प्रकार से की जाए। एसएसपी ने एडिशनल एसपी की कमी के बारे में भी जानकारी देते हुए ने बताया कि जनपद में 31 थाने हैं, 02 एसपी को तैनात कराया जाए। बैठक के अन्त में मा0 मंत्री जी ने मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा की जाने वाली समीक्षा बैठक के बारे में भी जानकारी ली,

इस अवसर पर मा0 राज्यमंत्री श्री जसवन्त सैनी, मा0 सांसद श्री सतीश गौतम, श्री राजवीर दिलेर, मा0 विधायक श्री राजकुमार सहयोगी, ठा0 रवेन्द्र पाल सिंह, मा0 एमएलसी डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह, चौ0 ऋषिपाल सिंह, ब्रज प्रान्त उपाध्यक्ष ठा0 श्यौराज सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक दीपक कुमार, नगर आयुक्त अमित आसेरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे,

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
indian massage parlourvideos aunty uncle kiss mmnd 172 angreji film sexy nangi scene all sex blowjob fantasy xxx malayalam mobile free masala bara saal ladki ka sexy video lisa frelin family mom blackmail son nikitha thukral fake photos xnxx unblock bypass proxy sites naughtyamerica mom woman trapped vb under bed mallu hot reshma boobs suck black bull beating cuckolds balls beach voyeurchamp exhibitionist wife teasing stranger 18 fast sex wife hothit uncut hot hot african ass worship high heels forest strap on guy real orgasm extreme facial
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay