मा0 प्रेक्षकगण की उपस्थिति में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन सम्पन्न

जनपद में सकुशल, त्रुटिविहीन एवं सटीक मतगणना के लिए लगाए गये 706 कार्मिक
रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़, में आज बुधवार 9 मार्च को, विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 की 10 मार्च को होने वाली मतगणना को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ंग से सम्पन्न कराने के लिये मा0 प्रेक्षकगण, जिला निर्वाचन अधिकारी सेल्वा कुमारी जे. एवं समस्त रिटर्निंग आफिसर की उपस्थिति में कलैक्ट्रेट स्थित एनआईसी में मतगणना कार्मिकों का द्वितीय रैण्डमाइजेशन किया गया,
डीईओ ने बताया कि सभी टेबिल पर माइक्रो आब्जर्बर लगाये गये हैं। किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए ईवीएम इंजीनियर्स एवं मास्टर ट्रेनर्स भी मतगणना हॉल में उपस्थित रहेंगे
उप जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार पटेल ने बताया कि प्रत्येक मतगणना टेबिल पर मतगणना के लिये सुपर वाइजर्स, माइक्रो आब्जर्बर, मतगणना सहायक एवं मतगणना कार्मिक समेत 4 कार्मिकों की तैनाती की गयी है
जनपद में सकुशल, त्रुटिविहीन एवं सटीक मतगणना के लिए कुल 706 कार्मिक लगाए गये हैं,
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही अन्य कार्यों के लिये तहसील स्तरीय एवं विभागीय स्टाफ की भी तैनाती की है,
यह जानकारी सूचना विभाग के सहायक निदेशक सूचना, अलीगढ़ संदीप सिंह ने दी है,