मा0 सांसद ने जिलाधिकारी की कार्यशैली की खूब प्रशंसा की,जनपद में न हो बिजली पानी व सड़क की समस्या

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ 2 मई 022 सू0वि0सोमवार कलैक्ट्रेट सभागार में मा.सांसद अलीगढ़, श्री सतीश कुमार गौतम जी की अध्यक्षता में मा0 राजस्व राज्यमंत्री श्री अनूप प्रधान, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति दिशा, की बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में माननीय सांसद जी द्वारा विकास योजनाओं की प्रगति पर विभागवार जनपद में किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की गई और दिशा की बैठक में अनुमोदन के लिए विभिन्न प्रस्ताव के बारे में भी बारीकी से समीक्षा हुई। माननीय सांसद जी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से कोई भी पात्र व्यक्ति वंचित नहीं रहना चाहिये और इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि योजना किसी भी अपात्र तक न पहुंचने पाए, उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को प्राप्त हो। सरकार की मंशा है कि गरीबों का उत्थान कर उनको मुख्य धारा में लाया जाए,
उन्होंने जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. की कार्यशैली की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए कहा कि जिलाधिकारी ईमानदारी की प्रतीक हैं, ऐसे अधिकारी के साथ कार्य करने का आनन्द ही अलग होता है।
दिशा की बैठक में विभिन्न विभागों की प्रगति के बारे में चर्चा हुई।
इधर मा0 सांसद सतीश गोतम ने कहा केंद्र सरकार की जितनी भी योजनायें हैं उनका लाभ आम जनमानस तक अवश्य पहुंचना चाहिये, योजना तभी सफल होगी जब अंतिम व्यक्ति योजना से लाभान्वित हो सकेगा। उन्होंने कहा कि संबंधित अधिकारीगण अपने विभाग की योजना से संबंधित जानकारी मा0 जनप्रतिनिधियों को भी उपलब्ध कराएं और जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को तत्परता के साथ निस्तारित करें। कोई भी अधिकारी कर्मचारी अपने पटल पर फाइल लंबित न रखें, फाइलों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करें,
इस बैठक का संचालन करते हुए पीडी डीआरडीए भाल चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि मनरेगा में 2,93,202 क्रियाशील जॉब कार्ड धारक हैं। 2,68,720 को आधार से लिंक करते हुए 32,09000 मानव दिवस सृजित कर 139211 जॉब कार्ड धारकों को लाभान्वित किया गया। मा0 सांसद जी ने अमृत सरोवर योजना में जन भागीदारी सुनिश्चित कराते हुए सभी ब्लॉक प्रमुखों से आग्रह किया कि शासन के साथ मिलकर तालाबों पर से अवैध कब्जों को हटवाएं। ग्रामीण आजीविका मिशन में 2888 समूह गठन लक्ष्य के सापेक्ष 3011 समूह का गठन किया गया है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना 149.40 किलोमीटिर लम्बाई में 14 सड़कें बनाए जाने के साथ ही 25 नई सड़कों के स्वीकृति की जानकारी दी गयी। समाज कल्याण विभाग द्वारा बताया गया कि जिले में 61171 वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों को पेंशन दी जा रही है। जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 46882 निराश्रित महिलाओं को प्रदेश सरकार द्वारा पेंशन प्रदान की जा रही है। मा0 सासंद ने जयगंज क्षेत्र में संचालित छात्रावास के भवन की जांच रिपोर्ट अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को शीघ्रता से उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी ने बताया कि 18446 लाभार्थियों को पेंशन उपलब्ध कराई जा रही है। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के बारे में जानकारी देते हुए पीओ डूडा ने बताया कि मार्च तक 18011 आवास का निर्माण किया गया है। मा0 सांसद जी ने सामुदायिक शौचालयों की क्रियाशीलता का सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिये। एसई विद्युत ने बताया कि तीन नये बिजलीघरों का निर्माण कार्य जुलाई में शुरू हो जाएगा, इसके साथ ही ओवरलोडिंग फीडर का भी कार्य कराया जाएगा।
इस दिशा बैठक में कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, दुग्ध विकास, सहकारिता, वन विभाग, ग्राम्य विकास के विशेष कार्यक्रम (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन), सिंचाई एवं जल संसाधन (आईडब्ल्यूएमपी), रोजगार कार्यक्रम (मनरेगा), भूमि सुधार, पंचायतीराज, सामुदायिक विकास, निजी लघु सिंचाई, राजकीय लघु सिंचाई, अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत, खादी एवं ग्रामोद्योग, रेशम उद्योग, सड़क एवं पुल, पर्यावरण, पर्यटन, प्राथमिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा, प्रादेशिक विकास दल, खेलकूद, एलोपैथी, अस्पतालों/औषधालयों में विशिष्ट सुविधाएं, परिवार कल्याण, होम्योपैथी, आयुर्वेद, यूनानी, ग्रामीण स्वच्छता, ग्रामीण आवास (प्रधानमंत्री आवास योजना, नगर विकास