मीटर रीडर रीडिंग में हेराफेरी कर बिजली विभाग को हानि पहुंचा रहा था, इस कार्य का हुआ खुलासा

मीटर रीडर रीडिंग में हेराफेरी कर बिजली विभाग को हानि पहुंचा रहा था, इस कार्य का हुआ खुलासा
रिपोर्टर अनिल कुमार
अलीगढ़ महानगर में बिजली विभाग में एक मीटर रीडर ने अधिक रुपए कमाने के उद्देश से उपभोक्ता का बिल रीडिंग घटाकर बना कर दे रहा था,इस
कार्य कापर्दाफाश हुआ है,
इधर ताजा मामला धनीपुर क्षेत्र का है,मीटर रीडर ने एक उपभोक्ता के घरेलू कनेक्शन पर खर्च हुए 4500 यूनिट स्टोर कर दीं, जिससे विभाग को 22 हजार रुपये का नुकसान होने का अनुमान है,
विधुत विभाग के उच्च अधिकारियों के निर्देश पर कंपनी ने मीटर रीडर की सेवा समाप्त कर दी है,
आपको बता दे की घर-घर रीडिंग लेने और बिल जारी करने का ठेका हैदराबाद की टेरा साफ्ट कंपनी के पास है,
कंपनी ने क्षेत्र में अपने मीटर रीडर तैनात किए हैं,
ज्ञात रहे की पहले यह कार्य बिजली विभाग के ही कर्मचारी करते थे,
आजकल लाइन लास कम करने के लिए छापेमारी चल रही है,
जानकारी के अनुसार आज धनीपुर क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक घर में मीटर में बिल के सापेक्ष रीडिंग अधिक पाई गई, विभाग के अनुसार वर्तमान में 10 हजार से अधिक यूनिट होनी चाहिए थीं, लेकिन मीटर रीडर ने 5500 यूनिट का ही बिल बनाया, करीब 4500 यूनिट स्टोर करके रखीं,
परंतु विभाग को 22 हजार का नुकसान होने का अनुमान है,