मुखबिर की सूचना पर टप्पल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पुलिस के साथ छापामारा, दोषी के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट

मुखबिर की सूचना पर टप्पल में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने पुलिस के साथ छापामर कार्यवाही, दोषी के खिलाफ लिखाई रिपोर्ट
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ में आज शनिवार को जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के आदेश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन अलीगढ़ के सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड -2, श्री सर्वेश मिश्रा के निर्देशन एवं मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय प्रधान के नेतृत्व में थाना टप्पल के अंतर्गत कस्बा टप्पल में प्राप्त सूचना के अनुसार दानिश पुत्र यासीन निवासी डाक खाने वाली गली थाना टप्पल की डेरी पर खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के दल द्वारा थाना टप्पल पुलिस के सहयोग से छापामार कार्यवाही करते हुए पनीर निर्माण के प्रतिष्ठान का निरीक्षण किया एवं मौके पर पाए गए खाद्य पदार्थ दूध, पनीर, मिल्क पाउडर, पनीर बनाने का घोल तथा पनीर निर्माण में अपमिश्रक-रिफाइंड पामोलिन ऑयल के कुल 5 नमूने वास्ते जांच संग्रहित किए गए तथा 138 लीटर रिफाइंड पामोलिन ऑयल तथा 23 किलो स्किम्ड मिल्क पाउडर सीज किया गया है,
इसी क्रम में एडीएम सिटी श्री राकेश कुमार पटेल के नेतृत्व में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने थाना टप्पल में संबंधित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में एफ.आई.आर दर्ज कराई गई है,