मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के 100 दिन पूरे किये

मा0 मंत्री ने प्रेस वार्ता कर यूपी सरकार के सेवा सुरक्षा व सुशासन के साथ अर्जित 100 दिन के कार्यों की गिनाईं उपलब्धियां
ओडीओपी के माध्यम से जनपद के उत्पाद को विश्व पटल पर पहचान दिला कर लोगों को रोजगार दिया गया,मा0 मंत्री, ए0के0 शर्मा
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद 18 जुलाई 2022, मा0 प्रधानमंत्री जी के विजन सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास व सुशासन के 08 वर्ष एवं मा० मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व के 05 वर्ष की बदौलत जनता ने केन्द्र एवं राज्य में लगातार दूसरी बार सेवा का अवसर प्रदान किया है
मुख्यमंत्री जी के कुशल नेतृत्व में प्रदेश सरकार ने सेवा सुरक्षा एवं सुशासन के 100 दिन पूरे किये हैं और प्रदेश को विकास की नई ऊँचाइयों तक ले जाने के लिए सभी क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियों के साथ ऐतिहासिक कार्य किये हैं। केन्द्र व प्रदेश सरकार के नेतृत्व के प्रति पूरे आत्म विश्वास के साथ लोगों में हर्ष व्याप्त है,
उक्त उत्तर प्रदेश के मा0 मंत्री नगर विकास, शहरी समग्र विकास, नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग श्री ए. के. शर्मा जी ने सर्किट हाऊस में प्रदेश सरकार की 100 दिन की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए व्यक्त किये। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार ने जो कहा वह कर दिखाया है सरकार गठन के उपरांत 100 दिनों की कार्य योजना के लिए तय किए गए लक्ष्यों को विभिन्न विभागों द्वारा पूर्ण पारदर्शिता, परिश्रम से हासिल किया गया है। 100 दिवसीय कार्य योजना के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तकनीक का बेहतर प्रयोग किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के नेतृत्व में यह बेहतरीन टीम वर्क का ही परिणाम है कि प्रत्येक कार्य अपनी तय समय सीमा में के अंदर पूर्ण हुआ है,
इस दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि सरकार का लोकतांत्रिक स्वरूप तभी सामने आता है, जब विकास के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को संचालित योजनाओं का लाभ प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी के प्रेरणादाई नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों से लेकर नौकरशाहों तक को प्रेरित किया कि वह पूर्ण निष्ठा, ईमानदारी, पारदर्शिता एवं निस्वार्थ भाव से जनता के लिए समर्पित हों। माननीय मुख्यमंत्री जी के इस प्रेरणादायी उद््बोधन से विकास की बाट जोह रहे कतार में खडा अंतिम व्यक्ति भी अपने आप को शासन एवं प्रशासन से जुड़ा हुआ महसूस कर रहा है,
आज दलगत भावना से ऊपर उठकर धर्म और जाति के भेदभाव को समाप्त करते हुए जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक तबके को प्राप्त हो रहा है,
उन्होंने बताया कि 100 दिन के कार्यों में विशेषकर महिलाओं की सुरक्षा, विभिन्न योजनाओं में महिलाओं की भागीदारी को बढ़ाना, कानून व्यवस्था को मजबूती प्रदान करना, बिना किसी भेदभाव के सभी को बराबर का न्याय दिलाना, ई-पेंशन व्यवस्था लागू करना, डिजिटल इंडिया के माध्यम से अधिकारियों कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान, रोजगार प्रदान करने के साथ ही स्वरोजगार की दिशा में अपना उद्यम स्थापित करने के लिए बैंकों के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण उपलब्ध कराने जैसे सैकड़ों कार्य निश्चित समय में पूरी ईमानदारी पारदर्शिता के साथ पूर्ण किए गए हैं।
प्रदेश के उर्जा नगर विकास मंत्री श्री ए0के0 शर्मा ने सर्किट हाउस में 100 दिनों की कार्ययोजना को पूर्ण किए जाने के संबंध में स्थानीय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में प्रशासन के सहयोगी एवं सहज रवैया के कारण संपूर्ण जनपद के लोग सरकार की योजनाओं से न केवल लाभान्वित हो रहे हैं बल्कि उनके जीवन यापन में क्रांतिकारी बदलाव भी आया है,
आम जनता के चेहरे खिले हुए हैं। प्रदेश के सभी जनपदों में एक जनपद एक उत्पाद योजना के माध्यम से अलीगढ़ में ताला एवं हार्डवेयर के विशिष्ट उत्पादों को विश्व पटल पर पहचान दिला कर लोगों को रोजगार के नए साधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं,