मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे मलेरिया, डेंगू रोधी अभियान

मुख्य चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे मलेरिया, डेंगू रोधी अभियान
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आज रविवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर नीरज त्यागी के नेतृत्व में जनपद में चलाए जा रहे मलेरिया, डेंगू रोधी अभियान मै जनजागरूकता रैली का आयोजन जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ के नेतृत्व में डेंगू सम्वेदनशील क्षेत्र सुरक्षा विहार,चूहरपुर,चर्च कंपाउंड में किया गया,
जिसमे हम सबने ये ठाना है डेंगू को हराना है, पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहां, हर रविवार मच्छर पे वार लार्वा पर प्रहार जैसे नारे लगाए गए,
लोगों से डेंगू, मलेरिया को रोकने हेतु मिलकर प्रयास करने कूलर की टंकी को अंदर से जूने से मांजने की अपील की गई। टीम द्वारा सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही भी की गई।रैली मै सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, मोनू, एमआई गोविन्द, सरोज अन्य उपस्थित थे। नगरीय क्षेत्र में 8टीमों द्वारा लार्वा रोधी दवा का छिड़काव किया गया,
लोगों को संचारी रोग से बचाव हेतु क्या करे क्या ना करे के पेम्पलेट भी वितरित किए गए,
इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवा, हरदुआगंज के ग्राम नगला बंजारा, चंदेरी मै भी रैली निकाली गई,