मुस्लिम पछ ने भाजपा कार्यकर्ता पर लूट का फर्जी मुकदमा लिखाया, भाजापाइयों ने घेरा कोतवाली थाना काटा हंगामा

अलीगढ़ जनपद के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत रेलवे रोड पर दो समुदाय में गाली गलौज के साथ चले लात घुसे,मुस्लिम पछ ने भाजपा कार्यकर्ता गौरांग तिवारी पर लिखाया लूट का मुकदमा
आज सोमवार को फर्जी मुकदमे को लेकर भाजपाईयों ने ऊपर कोट कोतवाली थाने का घेराव किया
जानकारी के अनुसार बताया कि गौरांग तिवारी निवासी रेलवे रोड पर रहते हैं जो की वहां पर एक आसिफ नाम का एक व्यक्ति अपनी ढकेल लगाता है वहां पर कुछ असामाजिक तत्व बुलाकर वह रेलवे रोड पर गुंडई दिखाकर लड़कियों से छेड़खानी करबाता है। जब वहां के स्थानीये निवासियों को पता चला तो गौरांग को बताया वहां गौरांग ने जाकर बात कि तो दोनों की कहा सुनी होने के साथ साथ हाथापाई हो गई। मौके पर पहूंची पुलिस ने दोनों को समझा बुझा कर मामला शांत करा दिया था,
परंतु इसी बात को लेकर दूसरा पक्ष आशिफ ने गौरांग तिवारी के नाम एक तहरीर दे दी जिसमें पुलिस ने हाथपाई पर कार्यवाही न करते हुये गौरांग तिवारी पर फर्जी लूट का मुकदमा लगा दिया,
इसको लेकर भाजपाईयों आज थाना ऊपर कोट कोतवाली का घेराव किया। मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि जो सच्चाई है पुलिस उस मामले की जांच कर सही कार्यवाही करे
इधर थाना कोतवाली नगर प्रभारी ने भाजपाइयों के पदाधिकारियों को आश्वासन देते हुए कहा है कि इस फर्जी मुकदमे की तत्काल जांच कर कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान मिडिया प्रभारी विशाल देशभक्त ने कहा है कि इस तरह के लूट के झूठे मुकदमे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे,
इस मामले को बढता देख भाजपाइयों के प्रमुख रुप से मैके पर पहुंचे भाजपा के मण्डल अध्यक्ष संजय शर्मा, देवेन्द्र सैनी, मानव महाजन, राकेश सहाय, सुभाष सुभानु, मिडिया प्रभारी विशाल देशभक्त, हर्षद हिन्दू, मौनू अग्रवाल, विशाल गुप्ता, शगुन वार्ष्णेय, जितेन्द्र कुमार, रोहन सक्सैना, विनीतओम वार्ष्णेय, हर्ष दुपट्टा, आदी लोग मौजूद रहे