मेडिकल रोड पर महाबली का चला पंजा, डिवाइडर तोड़े

आकाश रॉय की रिपोर्ट
अलीगढ़ जनपद में थाना सिविल लाइन क्षेत्र के दोदपुर चौराहे से मेडिकल रोड पर 3 साल पूर्व बने डिवाइडर को आज पूर्ण रूप से नष्ट करने का कार्य अलीगढ़ नगर निगम द्वारा किया गया है
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को वार्ड नंबर 58 से पार्षद नफीस शाहीन ने बताया कि बढ़ते वाहनों, एवं जनता की मांग पर छोटे डिवाइडर होने की वजह से लगातार हो रही दुर्घटनाओं को देखते हुए आज नगर निगम के नगर आयुक्त द्वारा यह निर्णय लिया गया है जो कि बहुत ही सराहनीय है अब लोगों को आने जाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी मेडिकल का मुख्य रोड होने पर आपातकालीन वाहन भी आसानी से गुजर सकेंगे ऐसी आशंका पार्षद ने जताई।
इधर डिवाइडर हटाने का निर्णय जनहित में नगर आयुक्त प्रेम रंजन सिंह ने उठाया कदम जनप्रतिनिधियों और आपातकालीन सेवाओं को ध्यान में रखते हुए नगर निगम ने मेडिकल रोड से डिवाइडर हटाने की शुरुआत की”।