मेरठ

मेरठ, एसएसपी ने पुलिस कर्मी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार, सिपाही ने खोला राज

रिपोर्टर अनिल कुमार 01/09/21

मेरठ जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को लगातार ये सूचना मिल रही थी कि थानों में पुलिसकर्मी बिना रिश्‍वत कार्य करने मै असमर्थ रहते हैं,इस घटना कि गोपनीय जाँच एसएसपी साहब खुद ही करने पहुंच गए, उन्‍होंने इन रिश्‍वतखोर पुलिस कर्मियों की जांच शुरू दी,

इस दौरान मंगलवार को एसएसपी के हाथ एक बड़ी सूचना प्राप्त हुई , जिसमें पता चला कि पुलिस वालों की एक वकार नाम के व्यक्ति से एक एक मामले मै लाख रुपये की रिश्वत कि मांग कि गई है, इसी मामले में पुलिसकर्मी रूपये लेते रंगे हाथ दबोचे ।इस खबर के मिलते ही एसएसपी ने एसपी सिटी के नेतृत्व में एक टीम बनाई. हेड कांस्टेबल मनमोहन सिंह की घेराबंदी कर ली गई । शाम चार बजे वकार नाम का व्यक्ति मुजफ्फरनगर से मेरठ पहुंचेगा, इसकी खबर लगते ही वकार के साथ सादा वर्दी में चार पुलिस वाले भी लग गए। रिश्‍वत देने के लिए सिपाही को वकार ने रजबन में बुला लिया तथा पैसे लेते ही पुलिस टीम ने सिपाही को दबोच लिया, रिश्‍वतखोर पुलिसकर्मी को पकड़ने के बाद पुलिस उसको पुलिस लाइन ले गई।यहां चार घंटे तक एसएसपी, एसपी सिटी, एएसपी ने इस पुलिसकर्मी से पूछताछ की । जिाके बाद सिपाही ने आखिरकार इंस्पेक्टर का सारा राज खोलते हुए, इस प्रकार बताया कि किस तरह से रिश्‍वत मांगी गई । पुलिस ने वकार से भी पूछताछ की, इसके बाद दोनों को आमने-सामने बैठा दिया, परन्तु लंबी पूछताछ के बाद पकड़े गए आरोपी सिपाही ने वसूली की रकम के बारे में पुलिस अधिकारियों को बताया।

एसएसपी मेरठ को इससे पहले भी भ्रष्टाचार की शिकायते प्राप्त हुई है , जिसके चलते उन्‍होंने क्राइम मीटिंग में सभी थानेदारों को चेतावनी भी दी थी । दरअसल सोतीगंज इलाके में लगातार वाहन चोरों और कबाड़ियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था, बावजूद इलाके में चोरी के वाहन मिल रहे थे। इंस्पेक्टर सदर बिंजेंद्र सिंह राणा ने अपने थाने पर भ्रष्टाचार मुक्त के पोस्टर खुद चस्पा कराए थे। लेकिन वो खुद ही रिश्‍वत में लिप्‍त पाए गए । एसएसपी की ओर से पुलिस पर भ्रष्टाचार का यह दूसरा मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले मे15 पुलिसवाले सस्पेंड किए गए, जबकि 100 से ज्यादा पुलिस वाले लाइन हाजिर किए गए ।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
tenchi muyo ova4 videos bd sexifilmhindi dog drinking my squirt romania blond 31 mnit hot blackmagic uncut face sitting machine fucking boots turkime extreme deepthroat bus dentist animl porn horse brazilian lesbian cuban mature lesbian phli dafa phrny ka tarika brazzers stockings blowbang latex kitchen kenzie medison uncle visit niece naya launch chashme wale kali picture sexy dogi style pakistanu wife uncensored english sub shemale hentai xxvdo 2
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay