मैनपुरी, में महिला को लिफ्ट मांगना पड़ा भारी, चलती कार में पुलिस कर्मी ने महिला को बनाया हवस का शिकार

कैमरा मैन अनिल की रिपोर्ट 11 अप्रैल 2021
मैनपुरी जनपद में एक महिला को कर स्वामी सिपाही से लिफ्ट मगना पड़ा भारी चलती कार में महिला को हवस का शिकार बनाने का मामला सामने आया है।इस घटना की पीड़िता ने इलाका पुलिस में आरोपी सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला का आरोप है कि कासगंज जनपद के थाना पटियाली में सिपाही के पद पर तैनात है। परन्तु पीड़िता की तहरीर पर थाना घिरोर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।तथा पुलिस मामले की जांच कर रही है। इधर थाना घिरोह इलाके के एक ग्राम निवासी एक महिला शुक्रवार की सुबह दवा लेने के लिए शिकोहाबाद सरकारी अस्पताल गई थी। परंतु शाम को लग भग चार बजे वह बस से वापस घर आ रही थी। इसी बीच उसे बामई जनपद फिरोजाबाद के पास ग्राम निवासी धर्मेंद्र उर्फ भूरा मिल गया था। लिफ्ट देकर उसने अपनी कार से ग्राम तक छोड़ देने की बात कही थी।परंतु युवती के अनुसार कार में ग्राम निवासी युवक प्रदीप भी मौजूद था। परिचित होने के कारण युवती कार में बैठ गई। पीड़िता का आरोप है कि रास्ते में धर्मेंद्र सिपाही उसके साथ छेड़खानी करने लगा।उक्त कार सवार उसे एक सुनसान जगह पर ले गए, वहां धर्मेंद्र ने साथी प्रदीप की मदद से उसके साथ जबरन बलात्कार करने की घटना को अंजाम दिया। इसके बाद उसको एक मंदिर के पास उतार कर चले गए।जाते जाते धमकी दी कि यदि शिकायत की तो जान से मार दूंगा।इधर देर रात पीड़िता की तहरीर पर आरोपी और उसके साथी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी धर्मेंद्र वर्तमान में पटियाली थाने में सिपाही के पद पर तैनात है। थाना पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जानकारी के अनुसार आरोपी सिपाही धर्मेंद्र की मां इस बार प्रधानी का चुनाव लड़ रही हैं। इस वजह से सहयोग के लिए अक्सर सिपाही ग्राम में आता जाता रहता है। मामला दर्ज होने के बाद से वहऔर उसका साथी फरार है।पुलिस दोनो आरोपियों की सर गर्मी से तलाश कर रही है