मॉल चल रहा था देह व्यापार पुलिस मुखबिर कि सूचना पर मारा छापा

मो, दिलशाद की रिपोर्ट
नोएडा यूपी के थाना सेक्टर-20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर-18 में स्थित एक मॉल में चल रहे दर्जन भर स्पा सेंटर पर पुलिस ने मुखबिर कि सूचना पर रात्रि में छापेमारी की। वहां पर एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। इस दौरान पुलिस ने वहां से 4 ग्राहकों तथा 14 लड़कियों को हिरासत में लिया है।
प्राप्त समाचार के मुताबिक गुरुवार को पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) राजेश एस ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर- 18 में स्थित वेब मॉल के अंदर चल रहे दर्जनभर स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा चल रहा है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर कुछ पुलिसकर्मियो को फर्जी ग्राहक बनाकर वहां भेजा गया। उन्होने बताया कि 12 स्पा सेंटर पर छापेमारी की गई। डीसीपी ने बताया कि मौके से देह व्यापार करते हुए लड़कियां व ग्राहकों को पकड़ा गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने 4 ग्राहक तथा 14 लड़कियों को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि जनपद में चलने वाले सभी स्पा सेंटरों को पुलिस नोटिस दे रही है। अगर उनके यहां अनैतिक काम होते हुए पाया गया तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्पा सेंटर से बरामद लड़कियां ज्यादातर नेपाल व पूर्वोत्तर राज्यों की रहने वाली हैं। उन्होंने साथ में यह भी बताया कि लड़कियोको पुनर्वास केंद्र भेजा जा रहा है