नोएडा
युवक ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर किया जबरन बलात्कार

आकाश राय की रिपोर्ट 25 मार्च 2021
नोएडा, में थाना फेज-2 मे एक युवक ने महिला को नौकरी दिलाने का झांसा देकर जबरन बलात्कार करने की घटना को अंजाम दिया है इस मामले में पीड़िता ने इलाका पुलिस में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार ने कि महिला ने थाना फेज-2 में बीती रात शिकायत दर्ज कराई कि परवेज नामक व्यक्ति दो दिन पूर्व उसे अच्छी कंपनी में नौकरी दिलाने का लालच दे कर अपने साथ अज्ञात जगह ले जा कर उसने जबरन दुष्कर्म करने की घटना को अंजाम दिया है इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायलय के समक्ष पेश किया है, जहां से उसे चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जिला कारागार भेज दिया है।