यूपी में बुलेट मोटरसाइकिल का बदल वाया साइलेंसर तो कटेगा चालान

विशेष संवाददाता की रिपोर्ट
17/07/2020
वाराणसी उत्तर प्रदेश में इन दिनों युवाओं की पहली पसंद बुलेट मोटरसाइकिल का क्रेज़ सर चढ़ कर जोर शोर से बोल रहा है। युवा बुलट लेने के उपरांत ही उसे मोडिफाई करवाने दुकानों पर दिखाई देते हैं खासकर उसका साइलेंसर चेंज करवाकर उसकी आवाज़ बदलवा देते हैं ऐसे साइलेंसर की आवाज़ दिन-रात शहर की सड़कों पर देखी जा रही है। मानक से विपरीत इन साइलेंसर के विरुद्ध एसएसपी श्री अमित पाठक ने सख्त कदम उठाया है मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 16/07/2020 को गोलघर के हाट स्पॉट को चैक करने निकले एस एस पी ने महावीर मंदिर पांडेयपुर रोड स्थित केनरा बैंक से तेज आवाज वाली साइलेंसर लगी बुलेट मोटरसाइकिल तेज आवाज के साथ आरही थी इस दौरान वाहन स्वामी को रूकवा कर थाना प्रभारी कैंट राकेश सिंह को दिशानिर्देश देते हुए वाहन का चालान कटवाया इस दौरान इन्स्पेक्टर ने संन्दहा सारनाथ निवासी युवक को तुरंत उक्त साइलेंसर को तत्काल हटवाने की भी हिदायत भी दी है इधर
एसपी ट्रैफिक श्री श्रवण कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया है कि बुलेट मोटरसाइकिल के विरुद्ध यह अभियान लगातार चलाया जायेगा।
समाचार लिखे जाने तक जनपद में बुलेट मोटरसाइकिल का बदलवाया साइलेंसर तो कटेगा चालान की खबर आग की तरह फ़ैल गई