यूपी में विद्युत विभाग ने अभियान चलाकर 8 लोगो को बिजली चोरी करते पकड़ा, 64 उपभोक्ताओं का बकाया न जमा करने पर काटे कनैक्शन

मो, दिलशाद की रिपोर्ट 14/10/2020

उत्तर प्रदेश में विद्युत विभाग की हड़ताल समाप्त होने के उपरांत बकाया वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया गया है। रविवार और सोमवार को ग्राम के विभिन्न क्षेत्रों में बिजली विभाग व विजलेंस टीम ने अभियान चलाकर आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है इस दौरान 64 उपभोक्ताओं का बकाया होने पर कनेक्शन काट दिया गया। इस क्रम में 17 उपभोक्ताओं का मीटर लगाया गया। विभागीय जांच पड़ताल से बकायेदारों में हलचल मची हुई है मिली जानकारी के मुताबिक विद्युत वितरण उपखंड तृतीय के तहत 67 हजार उपभोक्ता है। इसमें 48 हजार उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया जाता है। बिजली हड़ताल समाप्त होने के बाद बकाया वसूली और चोरी रोकने के लिये विजिलेंस टीम गांव गांव में जांच अभियान शुरू कर दिया है। इस क्रम में रविवार और सोमवार को तेंदुईपुर सहित अन्य गांव में जांच किया गया।
जांच के दौरान आठ लोगों पर बिजली चोरी करने का मुकदमा दर्ज कराया गया। बकाया होने पर 64 उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। वही 17 उपभोक्ता का मीटर लगाया गया। इस क्रम में 117 उपभोक्ताओं की बिजली बिल को ठीक किया गया। एक्सईएन आशीष सिंह ने बताया कि हर हाल में बिजली चोरी और बकाया वसूल किया जायेगा। महाअभियान में लाभ न लेने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ आरसी जारी की जायेगी। इस मौके पर एसडीओ आकाश सिंह, जनमेजय शाहू, जेई मनोज पटेल,जयकार पटेल, अजय पटेल, विजलेंस इंस्पेक्टर दीपक श्रीवास्तव, विजलेंस एसडीओ एसपी पटेल आदि उपस्थित रहे
समाचार लिखे जाने का विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से क्षेत्र में चर्चाएं हो रही थी