ALIGARH
यूपी सरकार का फरमान जारी अभी नहीं खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, 23 जनवरी तक रहेंगे बंद

अलीगढ़ सहित यूपी के सभी स्कूल कॉलेज अब 23 जनवरी तक बंद करने का सरकार आज फरमान जारी किया है
इससे पहले स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी को 16 जनवरी तक बंद,किया गया था,
जानकारी के अनुसार पूर्व में यूपी सरकार ने कक्षा 1 से 8 तक के लिए स्कूल बंद किए गए थे
जिसके बाद कॉलेज और यूनिविर्सिटी में भी ऑफलाइन पढ़ाई पर रोक लगा दी थी. राज्य में तेजी से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं जिसे ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने का आदेश जारी किया था
दरसल आपको बता दे कि यूपी सरकार ने बढ़ती ठंड को देखते हुए स्कूल बंद करने का फैसला लिया है
इधर स्कूल कॉलेजों को ऑनलाइन पढ़ाई जारी रखने की अनुमति दी गई थी. क्लासेज़ ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेंगी ताकि परीक्षायो में बाधा न पड़े