यूपी सरकार की पुलिस हुई वे लगाम, दवा लेने जा रही महिला को पुलिस ने लाठी डंडे से की पिटाई,हुई घायल

दिलीप सागर की रिपोर्ट 10/मई 2021
उत्तर प्रदेश सरकार की पुलिस हुई वेलगाम दवा लेने जा रही एक महिला को पुलिस ने जमकर लाठी डंडे से पीटा,हुई घायल, इन पुलिस कर्मियों ने बच्चे को भी नहीं बक्सा जड़ा जोरदार थप्पड़ का मामला प्रकाश में आया है,यह मामला यूपी केएटा जनपद,के कस्बा मारहरा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आज सुबह के उपरांत एक महिला भतीजे के साथ बाजार दवा व फल लेने जा रही थी कि रास्ते में दो महिला सिपाहियों ने रोक कर गाली गलौज करते हुए की जमकर लाठी डंडे से पिटाई इस पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हुई है, इन दबंग महिला पुलिस कर्मियों ने रोरहे बच्चे को भी नहीं बक्सा जड़ा जोरदार थप्पड़, इस घटना की उच्च अधिकारियो से शिकायत की है,
ट्यूटर अकाउंट से मिली शिकायत के अनुसार आज सोमवार को पिडोरा तालागड़ मारहरा जनपद एटा निवासी एक महिला भतीजे संग सुबह के लगभग 11,15 बजे के उपरांत अपने बीमार भाई के लिए बाजार से दवा व फल लेने जा रही थी कि रास्ते में दो महिला सिपाही आरती त्यागी,दूसरी हेमलता ने रोक कर पूछा कि लॉक डाउन चल रहा है कहा जा रही हैं, परंतु उक्त महिला ने बताया कि दवा और फल लेने बाजार जा रही हूं, परंतु पूरी बात सुने बगैर ही,महिला सिपाहियों ने दबंगई दिखाते हुए भरे बाजार में मेरे संग गाली गलौज कर बाल पकड़ कर नीचे गिरा कर लाठी डंडे से मारपीट की इस दौरान पुलिस पिटाई से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई है परंतु इन की दबंगई यही खत्म नहीं होती है,महिला संग आए बच्चे को भी नहीं बक्सा जड़ा जोरदार थप्पड़ इस दौरान बच्चे का रो रो कर हुआ बेहाल, ज्ञात रहे कि पीड़ित महिला के परिजन भी यूपी पुलिस में तैनात हैं,इस घटना की शिकायत पीड़ित महिला के भाई ने ट्यूटर अकाउंट के माध्यम से उच्च अधिकारियो से की है, परंतु शिकायत सोशल मीडिया में वायरल होने पर एसएसपी एटा ने संज्ञान लेते हुए घटना की जांच के आदेश संबंधित अधिकारी को दिए हैं,