यूपी सरकार ने चार साल पूर्ण होने पर गिनाई उपलब्धियां, प्रभारी मंत्री श्री सुरेश राणा

आकाश राय की रिपोर्ट 20 मार्च 2021
योगी सरकार के चार साल पूरे होने पर शुक्रवार को अलीगढ़ नुमाइश मैदान में चार साल पूर्ण होने पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री व जिले के प्रभारी सुरेश राणा ने सरकार की उपलब्धियां जनता को गिनाई।
परंतु प्रभारी मंत्री सुरेश राणा के द्वारा योगी सरकार के द्वारा 4 साल में किये गए कार्यों की जमकर सराहना की और सपा सरकार पर जमकर तंज कसे है,
आज आलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड के सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें योगी सरकार के 4 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में सभागार को भव्य तरीके से सजाया गया इधर बीजेपी के पदाधिकारियों सहित अन्य पदाधिकारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे वहीं योगी आदित्यनाथ के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों को सम्बोधित किया और 4 साल के विकाश कार्यों की सराहना करते हुए बताया,तथा बीजेपी
के प्रभारी मंत्री सुरेश राणा ने
कहा कि, जो दशकों में नहीं हुआ वो चार साल में हुआ। पहले बेटी घर से स्कूल भी जाती थी तो मां को चिंता होती थी। परंतु अब ऐसा नहीं है, योगी राज में किसी की औकात नहीं कि बहन बेटी की तरफ आंख उठाकर देख ले।ज्ञात रहे कि सपा में किसानों को खेत पर जाने में डर लगता था, लेकिन अब किसान रात दिन बिना भय के खेती करते हैं। कैबिनेट मंत्री ने कहा अब मोदी योगी की जोड़ी सबका साथ, सबका विकास का नारा लेकर के चलने वाली है। पहले उत्तर प्रदेश में प्रवेश करते थे, तो बड़े-बड़े गड्ढे दिखाई देते थे। जब उत्तर प्रदेश में शाम को प्रवेश करते थे तो अंधेरा दिखाई देता था। अब यह है योगी का उत्तर प्रदेश। कहीं से भी यूपी में आ जाइये तो दिखता है कि कितना परिवर्तन हुआ। अब प्रदेश तेजी से आगे बढ़ रहा है। हाईवे बन रहे हैं। अलीगढ़ में डिफेंस कोरिडोर, टीपी नगर व यूनिवर्सिटी विकास में मिल पत्थर साबित होंगी। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने पात्रों को लाभार्थी योजनाओं के प्रमाण पत्र भी दिए गए हैं इस दौरान कार्यक्रम में सैकड़ों की तादात में बीजेपी पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता भी सम्मिलित हुए हैं