यूपी सरकार ने झटपट बिजली कनेक्शन योजना का किया शुभारम्भ,100,मिलेगा बिजली कनेक्शन

अलीगढ़, उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा किया गया है यह योजना उत्तर प्रदेश के गरीबी रेखा से नीचे आने वाले बीपीएल श्रेणी के परिवारों और गरीबी रेखा से ऊपर आने वाले एपीएल श्रेणी के परिवारों को किफायती दरों पर झटपट बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए पावर कॉर्पोरेशन विभाग ने यह योजना शुरू की है
मिली जानकारी के अनुसार बिजली कनेक्शन लेने के लिए लोगों को नहीं लगाने होंगे बिजली आफिस के चक्कर, लोगोें को घर बैठे मिलेगा बिजली कनेक्शन
यूपी सरकार ने यूपीपीसीएल झटपट कनेक्शन योजना 2022 शुरू की
इस योजना में जरूरतमंद लोग पॉवर कॉरपोरेशन की साइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद एक सप्ताह में उपभोक्ता को कनेक्शन मिल जाएगा,
इधर शुक्रवार को पॉवर कॉरपोरेशन जनपद अलीगढ़ के मुख्य अभियंता के अनुसार योजना के तहत एपीएल परिवार महज सौ रुपये और बीपीएल परिवार 10 रुपये का शुल्क देकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसमें एक किलोवाट से 25 किलोवाट का कनेक्शन लिया जा सकता है. योजना के लिए आवेदन करने पर 10 से 15 दिन में उपभोक्ता को कनेक्शन मिल जाएगा. इसके लिए साइट पर जाकर फार्म भरना होगा.
कनेक्शन के लेने के लिए आपको चाहिए ये कागजात
आवेदक यूपी का स्थाई निवासी होना चाहिए, यह योजना केवल उत्तर प्रदेश के बीपीएल श्रेणी के परिवारों और एपीएल श्रेणी के परिवारों के लिए शुरू की गयी है, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र
बीपीएल श्रेणी और एपीएल श्रेणी का राशन कार्ड, पेन कार्ड, आवेदक का मतदाता पहचान पत्र, मोबाइल नंबर,पासपोर्ट साइज फोटो इन कागजात की मदद से कनेक्शन लिया जा सकता है.
इस तरह करना होगा आवेदन
आवेदक को पॉवर कॉरपोरेशन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. इस में कंज्यूमर कॉनर्र होगा. इसमें नए कनेक्शन के लिए आवेदन करना होगा. इसमें रजिस्ट्रेशन का पेज खुल जाएगा. यहां पर न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करना होगा. रजिस्ट्रशेन फार्म खुल जाएगा. यहां पूछी गयी सभी जानकारी आपको भरनी होंगी. यह सब करने के बाद रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने पर आपकी प्रक्रिया पूरी हो जाएगी. इसके बाद 10 से 15 दिन के अंदर पॉवर कॉरपोरेशन आवेदक के घर पर बिजली का मीटर लगाकर कनेक्शन देगा.