यूपी सरकार ने पुलिस विभाग में निकाली दरोगा सहित सिपाही की भर्ती

आकाश रॉय की रिपोर्ट 20/11/2020
उत्तर प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में निकाली दरोगा सहित सिपाही की भर्ती इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी है
प्राप्त जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस में 18,912 पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें 9534 पद पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के हैं.
बोर्ड के अध्यक्ष आरके विश्वकर्मा के मुताबिक, पुलिस सब इंस्पेक्टर, प्लाटून कमांडर पीएसी व अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के 9534 और पुलिस सब इंस्पेक्टर (गोपनीय), सहायक पुलिस सब इंस्पेक्टर (लिपिक) व सहायक उप निरीक्षक (लेखा) के 1329 पदों पर सीधी भर्ती के लिए कार्यदायी संस्था के चयन की कार्रवाई पूरी कर ली गई है.
अगर आप भी इच्छुक हैं तो बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप महत्वपूर्ण तिथि, आवेदन प्रक्रिया, चयन प्रक्रिया, आयु सीमा संबंधित आदि सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकते हैं