utter pradesh
यूपी सरकार ने विद्युत विभाग में किया फेरबदल, आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया है

आकाश रॉय की रिपोर्ट
यूपी सरकार ने विद्युत विभाग में फेर बदल करते हुए आधा दर्जन से अधिक अधिकारियों को इधर से उधर ट्रांसफर किया है
अमरेंद्र कुशवाहा UPPTCL में बने निदेशक (SLDC) ।
रंजन कुमार श्रीवास्तव UPPTCL में बने निदेशक (वित्त)
अश्विनी कुमार श्रीवास्तव UPPCL में बने निदेशक (वितरण)।
बृज मोहन शर्मा DVVNL में बनए गए, निदेशक (तकनीकी)
राकेश कुमार राना PVVNL में बने निदेशक (तकनीकी इसी क्रम में
शेष कुमार बघेल PUVVNL में बने निदेशक (कार्मिक/प्रशासन)।
प्रदीप कक्कड़ MVNNL में बने निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन)
संजय श्रीवास्तव केस्को कानपुर के निदेशक तकनीकी,के पद पर नियुक्त किए गए हैं