यू 0पी0 सरकार की गाइड लाइन के अनुसार डुप्लीकेट कागजों पर नहीं मिलेगा विद्युत कनेक्शन


विद्युत उपकेंद्र डी सेंटर जलालपुर इंचार्ज जूनियर इंजीनियर श्री भरत सिंह
डी के सागर की रिपोर्ट
14/07/2020
अलीगढ़ यू 0 पी 0 सरकार की गाइड लाइन के अनुसार डुप्लीकेट कागजों पर नहीं मिलेगा विद्युत कनेक्शन विद्युत कनेक्शन लेने के दौरान अपलोड कराने पड़ेगे ओरिजिनल कागज तभी मिलेगा विद्युत कनेक्शन
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अंतर्गत रॉरावर व निवरी रोड निवासियों ने अपने अपने विद्युत कनेक्शन लोकवाणी पर अपलोड कराने पर भी नहीं मिला विद्युत कनेक्शन
मिली जानकारी के अनुसार गुलाम मोहम्मद साबरी निवासी सैयद मॉडर्न स्कूल वाली गली रोरावर ने लोकवाणी केंद्र पर दिनांक 10/07/2020 को अपना 1 किलो वाट घरेलू विद्युत कनेक्शन अपलोड कराय था परंतु कई दिन गुजरने के बाद भी नहीं मिला विद्युत कनेक्शन इसी क्रम यामीन खां निवासी सोसाइटी के पास आटे वाली गली नीवरी रोड ने भी अपना 1 किलो वाट का घरेलू विद्युत कनेक्शन जन सुविधा केंद्र पर दिनांक 11/07/2020 को अपलोड कराया गया परंतु कई दिन हो जाने के बाद भी विद्युत कनेक्शन नहीं मिला परंतु इस संबंध में जानकारी करने हेतु जलालपुर बिजली घर पर गए परंतु किसी ने भी संतोषजनक जवाब नहीं दिया यही कहा कि आपकी फाइल कैंसिल हो गई है उपरोक्त दोनों विद्युत कनेक्शन धारकों ने अपने परिचितों की मदद से दैनिक हिंदुस्तान न्यूज़ पोर्टल अलीगढ़ के संपादक दिलीप सागर से मुलाकात की तथा अपनी विद्युत संबंधी समस्या बताई उक्त लोगो की समस्या को लेकर विद्युत उपकेंद्र जलालपुर इंचार्ज जूनियर इंजीनियर श्री भरत सिंह से दिनांक 14/07/2020 को संपादक दिलीप सागर ने मुलाकात कर विद्युत कनेक्शन कैंसिल करने के संबंध में जानकारी की इस दौरान अवर अभियंता श्री भरत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि यू 0पी0 सरकार की गाइड लाइन के अनुसार झटपट पोर्टल पर न्यू विद्युत कनेक्शन लेने के दौरान ओरिजिनल प्रॉपर्टी के पेपर व आधार कार्ड अपलोड कराने होंगे तभी मिलेगा विद्युत कनेक्शन यही कारण था कि दोनों भक्ता ने लोकवाणी पर डुप्लीकेट पेपर अपलोड करा कर विद्युत कनेक्शन लेने की फिराक में था परंतु हो गई फाइल कैंसिल अब संपादक की मदद से दोनों लोगो को विद्युत कनेक्शन देने की कार्यवाही की जा रही है