राजकीय आई0टी0आई0 अलीगढ़ में अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया

रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में आज नोडल राजकीय आद्यैेगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगढ़ व जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यािमता विकास केन्द्र के संयुक्त तत्ववधान में आज 21-अप्रैल 22 को प्रातः 10 बजें राजकीय आई0टी0आई0 अलीगढ़ में एक वृहद अपे्रन्टिसशिप मेला आयोजित किया गया
इस मेले के मुख्य अतिथि माननीय श्री अनिल पाराशर, कोल विधायक के कर कमलों द्वारा अप्रेन्टिसशिप मेला का शुभारम्भ दीप प्रज्वालित कर किया गया
विशिष्ट अतिथि श्रीमती मुक्ता संजीव राजा शहर विधायक, श्री संजीव राजा, पूर्व शहर विधायक, श्री डा0 मानवेन्द्र प्रताप सिंह एम0एल0सी, श्री नरेन्द्र प्रताप, पार्षद आदि ने उपस्थित लाभार्थियों का मार्गदर्शन करते हुये उनका उत्साहवर्धन किया। उक्त अप्रेंन्टिसशिप मेले में 30 औद्योगिक प्रतिष्ठानों,कम्पनियों ने अपने-अपने स्टाॅल लगाकर आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित लाभार्थियों का साक्षात्कार लिया गया
अप्रेंन्टिसशिप मेले में लगभग 684 आई0टी0आई0 एवं कौशल विकास मिशन के प्रशिक्षित युवक,युवतियों द्वारा प्रतिभाग किया गया तथा अप्रेंन्टिसशिप मेले में उपस्थित विभिन्न औद्योगिक प्रतिष्ठानों,कम्पनियों द्वारा 128 लाभार्थियों को अप्रेंन्टिसशिप हेतु चयनित किया गया।
अप्रेंन्टिसशिप मेले में नवाब सिंह, प्रधानाचार्य,जिला समन्वयक, वी0के0 विश्वकर्मा, संयुक्त निदेशक (प्रशि0,शिक्षु0), श्री नाथ पासवान उपायुक्त जिला उद्योग केन्द्र, ए0के0 सिंह, सहायक निदेशक सेवायोजन, प्रधानाचार्य आई0टी0आई0 कोल, प्रधानाचार्यआई0टी0आई0 अतरौली, श्रीराम तिवारी, उमेश कुमार एम0आई0एस0 मैनेजर, आयुष शर्मा, यतेन्द्र प्रताप (मण्डल समन्वयक), राज विक्रम, हुकुम सिंह व शहाब्बुद्दीन (मंच संचालक), यीशेन्द्र सिंह, संजय सिंह (बी0बी0एस0एम0), कौशल किशोर राजौर, कु0 मरियम खाँन एवं आई0टी0आई0 के समस्त स्टाॅफ ने प्रतिभाग किया