राजद की बैठक की अध्यक्षता दिनेश कुमार यादव की

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 17/08/2020
(सुपौल): युवा राजद की एक बैठक रविवार को रतौली पंचायत भवन परिसर बैरिया में प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जबकि कार्यक्रम की संचालन उदय कुमार मंडल ने किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद छात्र राजद के पूर्व प्रदेश महासचिव विकाश विमल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय जनता दल सभी वर्गों की पार्टी है। इसलिए निश्चित रूप से समाज के सभी वर्गों को प्रतिनिधित्व भी सुनिश्चित करना हमारा दायित्व है कि सभी लोगों को बराबर का सम्मान देना चाहिए। इसलिए राष्ट्रीय जनता दल विस्तार में सभी लोगों का ख्याल रखने का काम करेगी। उन्होंने नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार को आड़े हाथों लेते हुए सभी मोर्चे पर विफल करार दिया कहा कि आज बिहार की जनता कोरोना और बाढ़ जैसी दोहरी प्रकृति मार झेलने को विवश है। निश्चित रूप से बिहार की जनता इसका बदला आगामी चुनाव में लेने का काम करेगी। उन्होंने देश में हो रहे निजीकरण पर बात करते हुए कहा कि आज देश की संपत्तियों को मोदी सरकार द्वारा लगातार आने वाले दीनों में देश में युवाओं के सामने गहरी रोजगार संकट आने वाली है इसलिए युवाओं को जागरूक होने की आवश्यकता है । प्रखंड अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने कहा की राज्य और केंद्र की सरकार लोक विरोधी है इनका नीति हमेशा लोगों के लिए विभाजनकारी होती है जिस कारण आज आरक्षण को एक प्रकार से खत्म ही कर दिया है जिससे प्रतिभाशाली छात्रों को भी कोटा में ही सीट मिल पाता है जो निश्चित रूप से दुखद है। उन्होंने कहा की राजद को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए युवा राजद प्रतिबद्ध है जिसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में साफ देखने को मिलेगा। मौके पर मनोज सुतिहार, युवा राजद प्रखंड उपाध्यक्ष राणा प्रताप, मीडिया प्रभारी, रणधीर, सुनील कुमार मंडल, शिवशंकर कुमार मंडल, छात्र राजद के पूर्व जिला सचिव राजेश रंजन, मनोज यादव , अनमोल यादव, प्रखंड सचिव रमेश कुमार यादव, अखिलेश कुमार, संजय कुमार, दीपक कुमार, रंजीत कुमार सिंह, इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए मनोज कुमार सुतिहार को पंचायत अध्यक्ष जबकि सुनील कुमार मंडल को पंचायत प्रधान महासचिव नियुक्त किया गया आदि उपस्थित थे।