रात्रि में प्रेमिका के घर में घुसे प्रेमी युवक की हुईं पिटाई,दिन में हुई शादी

गौरव की रिपोर्ट 22/11/2020
रामपुर जनपद यूपी के अजीमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक रात्रि को प्रेमिका से मिलने पहुंचा जगार होने पर प्रेमी पकड़ा गया। गुस्साए परिजनों ने आरोपी युवक को कमरे में बंद कर उसकी जमकर धुनाई की मामला इलाका पुलिस के हवाले कर दिया मुकदमे से बचने के लिए दोनों परिजन सहमति से देर संध्या शादी
मिली जानकारी के मुताबिक
अजीमनगर थाना क्षेत्र के मेहंदी नगर सुमाली गांव का है। स्वार क्षेत्र के गद्दी नगली गांव निवासी प्रेम सिंह का मेहंदी नगर सुमाली की लक्ष्मी के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था परन्तु प्रेमी अक्सर अपनी प्रेमिका से मिलने आया करता था।
युवक रात्री के उपरांत प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया तथा अबाज सुन प्रेमिका के परिजन जाग गए इस दौरान प्रेमिका के घर वालों ने खामोशी के साथ माजरा देखा तो उनके होश उड़ गए। इससे पहले प्रेमी कुछ समझ पाता परिजनों ने उसे कमरे में पकड़ लिया। शोर-शराबा होने पर तमाम आसपास के लोग आ गए और प्रेमी की पिटाई कर दी
उक्त प्रेमी को कमरे में बंद करने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपी युवक को थाने ले आई इधर प्रेमी के परिजन पुलिस कारवाही के डर दोनों परिजनों ने आपसी सहमति से प्रेमी प्रेमिका की देर संध्या के उपरांत बीजेपी नेता डॉ रूप बसंत की मौजूदगी में शादी करा दी करा दी गई
समाचार लिखे जाने तक यह घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई हैं