रायफल की गोली लगने से महिला सिपाही घायल,अस्पताल में भर्ती

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 26/12/2020
जनपद सुपौल बिहार के त्रिवेणीगंज थाने में तैनात महिला आरक्षी अपने घर पर गुरुवार को राइफल साफ करने के दौरान गोली चल चल गई जिससे वह घायल हो गयी तत्काल घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी अधीक्षक मनोज कुमार ने यहां बताया कि आरक्षी जूली कुमारी अपने आवास पर राईफल साफ कर रही थी।इस दौरान अचानक गोली चल जाने से वह घायल हो गयी।घायल को तत्काल सुपौल सदर अस्प्ताल में भर्ती कराया गया।बाद में उसे इलाज के लिये एक निजी नर्सिग होम में भेज दिया गया है।श्री कुमार ने बताया कि महिला आरक्षी जूली गया जिले की रहने वाली है।उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) टीम को बुलाया गया है।जूली कुमारी का तबादला कुछ दिन पूर्व सुपौल महिला थाने से त्रिवेणीगंज थाने में किया गया था इधर थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि महिला सिपाही इलाज चल रहा है वह स्वस्थ है