रावण दहन स्थल एवं शौभा यात्रा के चमकेगें रूट-नगर आयुक्त ने जारी की एडवाइज़री

रावण दहन स्थल एवं शौभा यात्रा के चमकेगें रूट-नगर आयुक्त ने जारी की एडवाइज़री
रिपोर्टर आकाश कुमार
रावण दहन स्थल और शोभायात्रा पर चप्पे-चप्पे पर तैनात होगा नगर निगम
अलीगढ़ जनपद में
कोरोना काल केे लगभग 2 वर्ष बाद बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक दशहरे पर रावण दहन का आयोजन नुमाइश ग्राउंड में होने जा रहा है
इस दौरान नगर आयुक्त अमिता आसेरी ने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल व पदाधिकारियों से फीडबैक लेते हुए रावण दहन स्थल नुमाइश ग्राउंड का निरीक्षण किया। रावण दहन स्थल नुमाइश ग्राउंड में पानी निकालने के साथ समतलीकरण का काम नगर निगम द्वारा युद्धस्तर पर किया और ग्राउंड में चारों ओर साफ सफाई के लिए नगर निगम द्वारा विशेष सफाई अभियान चलाया जा रहा है।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने दशहरे के अवसर पर निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा के मार्ग पर पैचवर्क कराने की जिम्मेदारी मुख्य अभियंता को रावण दहन स्थल पर समतलीकरण कार्य को 24 घन्टे में पूरा करने व रावण दहन के समय आने पथ विक्रेताओं को गंदगी न करने व कूड़ेदान इस्तेमाल करने जाने की हिदायत देने की जिम्मेदारी प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी और सहायक नगर आयुक्त को दी,
नगरायुक्त अमित आसेरी ने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल और मौजूद पदाधिकारियों को भव्य और आकर्षक व्यवस्थाओं को रावण दहन स्थल और शोभायात्रा मार्ग पर कराने का वादा किया है,
इधर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने बताया कि परंपरागत रावण दहन स्थल नुमाइश ग्राउंड और उसके चारों ओर एवं परंपरागत 5 अक्टूबर को निकलने वाली रावण दहन सिंहासन मेला रामलीला भवन से आर्य समाज रोड से आगरा रोड, जिन्दल रोड, मीरीमल चौराहा, पत्थर बाजार, बांस मण्डी चौराहा, रघुवीर पुरी, होली चौक, सिटी कालेज के पीछे होकर जी0टी0 रोड मित्तल गेट होकर प्रदर्शनी मैदान को देखते हुए 04 सेक्टर बनाये है हर सेक्टर में 01 नोडल अधिकारी, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी, महाप्रबंधक जल, मुख्य अभियन्ता, प्रभारी लाइट सहित 45 अधिकारी,कार्मिकों सहित 520 सफाई कर्मचारियों की 80 क्यूक्कि एक्शन टीमें तैनात रहेंगी,रावण जलने तक नगर निगम कंट्रोल रूम 7500441344, 05712750250 व टोल फ्री 1533 को निरंतर एक्टिव रखा जायेगा और भीड़ ख़त्म होने तक नगर निगम द्वारा नुमाइश ग्राउंड में लाइट व जनरेटर सेट एक्टिव रखा जाएगा
नगर आयुक्त अमिता आसेरी ने कहा श्री रामलीला और दशहरे के अवसर पर श्री रामलीला कमेटी के सदस्यों का मैं आभारी हूं रावण दहन स्थल और शोभायात्रा के मार्ग पर नगर निगम ने पुख्ता इंतजाम बेहतर से बेहतर कराने की कोशिश की जा रही है
विमल अग्रवाल ने बताया नगर आयुक्त जी ने व्यवस्थाओं को बेहतरीन कराने का वादा किया है तेज़ी से समतलीकरण काम किया जा रहा भव्य व आकषर्क होगा रावण दहन व शोभायात्रा का आयोजन
निरीक्षण में सहायक नगरायुक्त ठाकुर प्रसाद प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी मनोज कुमार, स्टेनो देशदीपक मीडिया सहायक अहसान, पार्षद अनिल सेंगर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विमल अग्रवाल उपाध्यक्ष सुबोध सुहाद सह उपाध्यक्ष अर्जुन गोविल अनुराग गुप्ता आदि मौजूद रहे,