ALIGARH

राशन कार्डधारको को सूचित किया जाता है कि 6 से 15. तक उचित दर विक्रेताओं की दुकान से ले मुफ्त राशन

अलीगढ़ महानगर में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना के अन्तर्गत दिनांक 06 से 15.01.2022 तक होने वाले आवश्यक वस्तुओं के निःशुल्क वितरण के सम्बन्ध में

जनपद के अलीगढ़ आमजनों,राशन कार्डधारको को सूचित किया जाता है कि वह दिनांक 06.01.2022 से 15.01.2022 तक उचित दर विक्रेताओं से निम्नानुसार आवश्यक वस्तुएं उचित दर विक्रेताओं से प्राप्त कर सकते हैं

इस प्रकार माह जनवरी 2022 में दिनांक 06.01.2022 से दिनांक 15.01.2022 तक होने वाले वितरण पूर्णतया निःशुल्क हैं जिसमें अन्त्योदय कार्ड 35 किलो खाद्यान्न एवं 01 किलोग्राम चना, 01 किलोग्राम नमक एवं 01 किलोग्राम रिफाइण्ड तेल तथा पात्र गृहस्थी कार्ड पर प्रति यूनिट 05 किलोग्राम खाद्यान्न एवं 01 किलोग्राम चना, 01 किलोग्राम नमक एवं 01 किलोग्राम रिफाइण्ड तेल का वितरण निम्नलिखित निर्देशों के साथ किया जायेगा

उचित दर की दुकानें दिनांक 06.01.2022 से 15.01.2022 तक प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक खुलेंगी तथा पूर्ति निरीक्षकों द्वारा उचित दर दुकान पर आवश्यक वस्तुओं के वितरण के सम्बन्ध में उचित दर विक्रेताओं से रोस्टर निर्धारित कराया जायेगा तथा सम्पूर्ण वितरण को कम से कम 08 दिवसों में विभक्त करते हुए सुविधाजनक ढंग से वितरण कराया जायेगा ताकि उचित दर दुकानों पर भीड़ इकट्ठी न होने पाये तथा दुकान पर एक समय में 05 से अधिक उपभोक्ता न रहें।

पूर्ति निरीक्षकों द्वारा निरन्तर क्षेत्र में भ्रमणशील आवश्यक वस्तुओं का वितरण तहसील स्तर पर उपजिलाधिकारियों के स्तर पर दुकान पर नोडल अधिकारी नामित कराकर उनकी उपस्थिति में आवश्यक वस्तुओं का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें तथा कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत ई-पाॅस से वितरण के समय प्रत्येक उचित दर दुकान पर सेनिटाईजर/साबुन/पानी रखवाया जायेगा और हस्तप्रक्षालन के उपरान्त ही ई-पाॅस मशीन का प्रयोग किया जायेगा

उचित दर दुकानों पर टोकन सिस्टम लागू किया जायेगा कि एक दुकान पर एक समय 05 से अधिक उपभोक्ता न रहें और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने के लिए इस प्रकार घेरे बनाये जायेंगे कि दो उपभोक्ताओं के मध्य कम से कम 01 मीटर की दूरी रखी जाए।

जिन उचित दर की दुकानों पर आवश्यक वस्तुएं यथा चना, नमक एवं रिफाइण्ड तेल प्राप्त हो गया है सम्बन्धित उचित दर विक्रेता तत्काल अधिकतम कार्डाें पर वितरण करना सुनिश्चित करें

वितरण की अन्तिम तिथि 15.01.2022 तारीख होगी, जिस दिन आधार प्रमाणीकरण के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त न कर सकने वाले उपभोक्ताओं हेतु मोबाईल ओ.टी.पी. वेरीफिकेशन/प्राॅक्सी के माध्यम से वितरण सम्पन्न किया जा सकेगा। उक्त के अतिरिक्त वन नेशन वन राशन कार्ड योजना के अन्तर्गत पोर्टेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त करने की सुविधा रहेगी राशनकार्ड धारकों को पोर्टेबिलिटी के अन्तर्गत उक्तानुसार पाँचों सामग्री एक साथ प्राप्त करने की सुविधा उचित दर विक्रेता के स्टाॅक में उपरोक्त वस्तुओं की उपलब्धता की सीमा तक अनुमन्य रहेगी। इस हेतु पृथक से पोर्टेबिलिटी चालान जनरेट नहीं किये जायेंगे।

उक्त वितरण पूर्णतया निःशुल्क है तथा दोनों योजनाओं पर वितरण हेतु आवश्यक वस्तुओं की सूचना का प्रदर्शन उचित दर दुकानों पर अन्दर तथा बाहर उक्त सूचना का प्रदर्शन कम से कम 03 स्थानों पर कराया जाये ताकि पारदर्शिता बनी

जनपद में किसी भी राशन कार्ड,लाभार्थी को उचित दर विक्रेता द्वारा निर्धारित मात्रा के अनुसार खाद्यान्न न देने, आवश्यक वस्तुएं प्राप्त करने के सम्बन्ध में हो रही असुविधा/परेशानी अथवा शिकायत या सुझाव हेतु आपूर्ति विभाग के कर्मचारी से सम्पर्क कर शिकायत का निराकरण कराया जा सकता है।

अतः जनपद के समस्त राशन कार्डधारकों से अपील की जाती है कि कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए सोशल डिस्टेडिंग का पालन करते हुए माह जनवरी, 2022 में दिनांक 06.01.2022 से 15.01.2022 तक होने वाले उपरोक्त आवश्यक वस्तुओं यथा गेहूं, चावल, चना, नमक एवं रिफाइण्ड तेल को निःशुल्क सम्बन्घित उचित दर की दुकान से प्राप्त कर योजना का समुचित लाभ उठायें

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Close
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker
Casey Deluxe was a high-end adult store in the heart of downtown. On a warm August day, the pornodocs.com store was packed with people looking to buy everything from lingerie to sex toys. Casey Deluxe was known pornoschip.com for their discretion, and the staff was always careful to keep the customers' information confidential. That day, a woman pornokeyfi.com walked into the store and asked to see the manager. She described a man she had seen in xvideos-porn.net the store the day before. She said he was tall, with dark hair, and he had been staring pornocave.com at her. The woman was scared, and she wanted to know if the store had any security footage pornoflashlight.com of the man. The manager went to the video surveillance room and searched through the footage. Sure enough, the erolanding.com man the woman had described was in the store the day before, and he had been staring at sex4tube.com her. The manager called the police, and the man was arrested.
bodybuilder thong van hd high girl big boll sex hd video movs videos videos hot tango meenu prajapati show eva karera sex very shot xxx videos ugly girl xx one man eat many pussies chezhav big tite teacher fuck her student five girl xxxx bangladeshi model sadia jahan prova scandal full video hd best db kinnar sexy blue film hd video full movie telugu heroines full episode keerthi suresh all julio diaz sex vide0 saeeomma gildeul igi bearther fuck sister mom anal sex ravage anime 2 teacher and 1student and class room brother sister jobs bf xxxii vidoo
colin farrell sex tape escorts in rochester ny ixxnporn.com free v r porn ally lotti leaked onlyfans, millie bobby brown nudr black on black anal bdsmis.com family guy cartoon porn gay porn straight seduced, big titty bbw porn violet myers fuck a fan bigtittybbw.com one piece robin hentai prison rape porn gay