राशन डीलर ने राशन दिया कम तो कार्ड धारकों ने काटा हंगामा

संवाददाता रमेश की रिपोर्ट 13/08/2020
(सुपौल): कोरोना संक्रमण काल के इस दौर में भी पीडीएस डीलर लाभुकों के हकमारी से बाज नहीं आ रहे हैं। जहाँ एक ओर डीलर लाभुकों को राशन कम दे रहे हैं तो दूसरी ओर लाभुकों से राशन की कीमत तय राशि से अधिक ले रहे हैं। इन मामलों को लेकर अक्सर जन वितरण प्रणाली विक्रेता सुर्खियों में रहता है। इस गोरखधंधे में उन्हें जनप्रतिनिधि और अधिकारियों का सहयोग मिल रहा है ऐसा आम जनता का कहना है। ऐसा ही ताजा मामला पिपरा प्रखंड के थुमहा पंचायत स्थित वार्ड नं0- 07 का सामने आया है जहाँ जनवितरण प्रणाली विक्रेता फुलो मंडल पर सैकड़ों महादलित परिवार के लाभुकों ने आरोप लगाते हुए कहा कि डीलर द्वारा मनमानी कर हम लोगों को राशन कार्ड के यूनिट को काटकर राशन कम और पैसा ज्यादा लिया जाता है। वही फ्री पीएम योजना वाला अनाज मे गेहूँ नहीं दिया गया। पीला कार्डधारियों को भी राशन कम दिया जाता है। साथ उपभोक्ताओं ने किरासन तेल का भी रेट अधिक से अधिक लेने का आरोप लगाया। लाभुकों ने डीलर पर मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया कि डीलर द्वारा पॉश मशीन की पर्ची भी नहीं दी जाती है। सूत्रों के मुताबिक प्रवासी मजदूरों को दी जाने वाली अनाज प्रत्येक व्यक्ति 10 किलो चावल और दो किलो चना देना था उसको भी डीलर डकार लिया। ऐसी शिकायत पिपरा प्रखंड के सभी पंचायतों में देखा जा रहा है जहां पूर्व में निर्मली पंचायत के डीलर पर भी महादलित परिवार के लोगों द्वारा कम राशन एवं किरासन तेल में अधिक रुपैया लेने का आरोप लगाया गया था जहां इन डीलरों पर विभागीय द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गई। जिससे डीलरों का मनमानी नहीं रुक रहा है। संबंधित मामले को लेकर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पिपरा ने बताया कि पीडीएस दुकान की जांच कर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।