राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किया गुड़ गान

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का किया गुड़ गान
विपक्षी पार्टियां भी भयभीत है।
सोशल मीडिया संवाद इंफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम
अलीगढ़ जनपद मै आज रविवार 4 जून 2023 को रघुनाथ पैलेस, जी. टी रोड परसोशल मीडिया संवाद इंफ्लुएंसर मीट कार्यक्रम संपन्न हुआ
जानकारी के मुताबिक बताया की मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री राधा मोहन जी का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ
इधर उन्होनें कहा कि विगत 9 साल में सेवा ,सुशासन और गरीब कल्याण की जो भी योजनाएं मोदी सरकार द्वारा चलाई गई हैं ओर अन्य भी जो कार्य हुए हैं उन सबको जन जन तक पहुँचने का कार्य भाजपा आई टी और सोशल मीडिया विभाग ने किया है।
उन्होंने कहा कि जितनी राजनीतिक लड़ाई ज़मीनी स्तर पे लड़ी जाती है उतनी ही वर्चुअल लड़ाई आज सोशल मीडिया के माध्यम से लड़ी जाती है।
उन्होंने कहा कि भाजपा का आई टी और सोशल मीडिया विभाग वो विभाग है जिससे विपक्षी पार्टियां भी भयभीत रहती है।
उन्होंने वहां मौजूद सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से कहा कि राष्ट्रहित में वो ज़्यादा से ज़्यादा सरकार के कार्यों को जनता के बीच में पहुंचाए।
इस कार्यक्रम का संचालन महानगर महामंत्री श्री वैभव गौतम जी ने किया
कार्यक्रम मे मंच पर माननीय सांसद सतीश गौतम जी,राजस्व मंत्री श्री अनूप प्रधान जी,महानगर प्रभारी श्री प्रमोद गुप्ता जी,एम एल सी श्री मानवेंद्र जी,एम एल सी चौधरी ऋषिपाल जी,इगलास विधायक श्री राजकुमार सहयोगी जी,महानगर उपाध्यक्ष श्री वी एस पॉल, महानगर उपाध्यक्ष श्री संजय गोयल,महानगर मीडिया प्रभारी शैलेंद्र गुप्ता एंव विशाल देशभक्त, संयोजक आईटी विभाग महानगर विक्रांत गर्ग जी, सोशल मीडिया संयोजक आदित्य अग्रवाल जी एवम सोशल मीडिया व आई टी के सभी समान्नित कार्यकर्ता गण ,पदाधिकारी एवम जिले के सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर उपस्थित रहे ।