राष्ट्रीय जर्नलिस्ट पार्लियामेंट की बैठक में पदाधिकारियों का चयन पत्रकर्ता करें जोश में कलम चलाएं होश में

राष्ट्रीय जर्नलिस्ट पार्लियामेंट की बैठक में पदाधिकारियों का चयन,पत्रकर्ता करें जोश में कलम चलाएं होश में
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट चौराहे के पास ऐलान टाइम्स कार्यालय पर राष्ट्रीय जर्नलिस्ट पार्लियामेंट की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई सर्वप्रथम संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया
राष्ट्रीय जर्नलिस्ट पार्लियामेंट के अध्यक्ष डॉक्टर वकील अहमद ने कई महत्वपूर्ण मुद्दों को घोषणा करते हुए श्री रूप किशोर राजपूत को संगठन का महामंत्री घोषित किया गया एवं मोहम्मद अकरम ब्यूरो चीफ को सच की आवाज संगठन का सचिव के पद पर घोषणा की गई मोहम्मद हसीन ब्यूरो चीफ हितेषी की जंग से संगठन मंत्री घोषित किया गया है तथा सोनी वर्मा को प्रचार-प्रसार पद की घोषणा की गई
इसके साथ ऐलान टाइम्स हिंदी समाचार पत्र के संपादक शकील अहमद खान को उपाध्यक्ष पद पर घोषणा की गई,परंतु दैनिक हिंदुस्तान न्यूज पोर्टल चैनल, के चीफ एडिटर दिलीप सागर उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है,
नीरज कुमार संयुक्त मंत्री पद पर घोषणा की
इधर पार्लियामेंट के अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान में पत्रकारों की पत्रकारिता का समय बदल चुका है हाईटेक पत्रकारिता में कुछ प्रोफेशन लोग भी मीडिया में घुस आए हैं जिनके द्वारा पत्रकारिता की छवि धूमिल हो रही है, ऐसे लोगों से सावधान रहने की आवश्यकता है
इस दौरान उन्होंने सभी पत्रकार साथियों से कहा कि पत्रकर्ता करें जोश में कलम चलाएं होश में किसी भी हाल में पत्रकारों बंधुओं का शोषण उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,
इस बैठक में उपस्थित नीरज कुमार वासने, शकील अहमद ख़ां,दिलीप सागर,सोनी वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे,