राष्ट्रीय बाल रंग उत्सव 22 का मण्डलस्तरीय लोकनृत्य प्रदर्शन आयोजित

राष्ट्रीय बाल रंग उत्सव 22 का मण्डलस्तरीय लोकनृत्य प्रदर्शन आयोजित
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ 26 नवम्बर 2022 को भारत सरकार के इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, संस्कृति मंत्रालय एवं लोक शिक्षण निदेशालय मध्यप्रदेश के अन्तर्गत मण्डलीय संयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 मुकेश अग्रवाल जी के निर्देशन में राष्ट्रीय बाल रंग उत्सव-2022 का मण्डल स्तरीय लोक नृत्य प्रदर्शन का आयोजन नौरंगीलाल राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य, आयोजक रवीन्द्र पाल सिंह तोमर, कार्यक्रम समन्वयम शिल्पी अनुज एवं संयोजक मनोरमा ठाकुर, हरेन्द्र यादव, राजीव अग्रवाल विनीता गुप्ता, राधा ठाकुर के संयोजन में किया गया,
कार्यक्रम को संयुक्त शिक्षा निदेशक डा. मुकेश अग्रवाल डायट प्राचार्य विनय कुमार गिल एवं प्रधानाचार्य रवीन्द्र पाल सिंह तोमर ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया। तत्पश्चात् छात्राओं द्वारा सरस्वती गान एवं स्वागत गान प्रस्तुत किये गये
इस दौरान संयुक्त शिक्षा निदेशक डा0 मुकेश अग्रवाल ने छात्राओं का उत्साह वर्धन करते हुए कहा कि माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियो में सौन्दर्य बोध और कलात्मक अनुभवों की आवश्यकता है। इसके माध्यम से ही भारत को सांस्कृतिक विरासत और विविधता प्रदान की जा सकती है। डायट प्राचार्य विनय कुमार गिल ने छात्राओं से कहा कि सांस्कृतिक विरासत और उनकी जीवन विविधता के प्रति जागरुकता लाने के लिए यह मंच छात्राओं के लिए अति आवश्यक है। कार्यक्रम समन्वयक शिल्पी अनुज ने राष्ट्रीय कला उत्सव के अन्तर्गत मण्डलीय लोक नृत्य प्रदर्शन के तथ्यों को बताया एवं नियमों को अवगत कराया,
निर्णायक मण्डल के सदस्य डा0 प्रभा वार्ष्णेय एसो0 प्रो० एवं डा0 स्मृति कौशिक एसो. प्रो० संगीत विभाग, टीकाराम डिग्री कालेज के समक्ष मण्डल स्तर की कुल 12 टीमों, अलीगढ़ जनपद से टीकाराम कन्या इंटर कॉलेज अलीगढ़, महेश्वर कन्या इंटर कालेज, चिरंजी लाल बालिका इंटर कॉलेज, चम्पा अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, रतन प्रेम डीएवी इंटर कॉलेज उदय सिंह जैन कन्या इंटर कॉलेज, हाथरस जनपद से सेठ हरचरन दास कन्या इंटर कॉलेज, रामचन्द्र अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, कन्या कन्या इंटर कॉलेज सासनी, कासगंज जनपद से राजकीय कन्या इंटर कॉलेज, श्रीमती द्रोपदी देवी जाजू इंटर कॉलेज ने अपने अपने लोक नृत्यों का प्रदर्शन किया
निर्णायक मण्डल द्वारा राज्य स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए तीन टीमें चयनित की गयी,
कार्यक्रम का संचालन अर्चना फौजदार एवं शिल्पी अनुज द्वारा संयुक्त रूप से किया गया, अन्त में विद्यालय के प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम में आये हुए सभी अतिथियों व शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया व छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की,