राष्ट्रीय लोक अदालत 11सितम्बर .2021 के सफल आयोजन के संबंध में हुई बैठक

आकाश कुमार की रिपोर्ट 18/08/21
राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.09.2021 के सफल आयोजन के संबंध में हुई बैठक
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 11.09.2021 के सफल आयोजन के संबंध में माननीय सचिव श्री महेंद्र कुमार महोदय की अध्यक्षता में बैंक जिला समन्वयकों से साथ बैठक आयोजित की गई जिसमें समस्त बैंकों को निर्देश दिए गए कि यथाशीघ्र समस्त नोटिस प्राधिकरण को उपलब्ध करवा दिया जाए ताकि समय से हस्ताक्षर होने के बाद नोटिस वितरित हो सके, इसके साथ ही समस्त बैंक ध्यान रखें कि कोई भी अव्यवस्था न हो तथा सभी शाखाओं को निर्देशित कर दिया जाए कि दिनांक 08.09.2021 को शाखा स्तर पर प्रि लिटिगेशन की प्रक्रिया पूर्ण कर केवल पूर्ण प्रकरणों को लोक अदालत में लाएं। अग्रणी जिला प्रबंधक श्री अनिल कुमार सिंह जी ने सभी जिला समन्वयको को राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए और अधिक से अधिक लोगों को राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से नोटिस वितरण करने हेतु निर्देश दिए l