रिश्तों को किया सर्मशार चाचा ने नाबालिग भतीजी से किया दुष्कर्म,आरोपी फरार

मो, दिलशाद 12/12/2020
गोरखपुर जनपद यूपी के थाना चिलुआताल क्षेत्र के अंतर्गत एक ग्राम में रिश्ते को शर्म सार करती घटना कलयुगी चाचा ने नाबालिग भतीजी को दुष्कर्म का शिकार बना कर दिया घटना को अंजाम दिया है इस घटना की पीड़िता के पिताने इलाका पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है
पुलिस ने रेप और पाक्सो एक्ट की धारा में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम की रहने वाली 13 साल की बच्ची के पिता ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि नौ दिसम्बर को अपने भाई और 13 साल की अपनी बेटी को साथ लेकर गाँव से कुछ दूरी पर स्थित एक दूसरे गांव में शादी समारोह में शामिल होने गया था।
रात में करीब आठ बजे बेटी ने घर जाने की जिद करना शुरू कर दिया। मैने अपने भाई के साथ उसे घर भेज दिया। रात में करीब दस बजे जब मैं घर पहुंचा तो पता चला कि बेटी अभी तक घर नहीं पहुंची है। भाई भी घर नहीं पहुंचा था। घर और गांव में तलाश करने के बाद वापस फिर उन्हें ढूढ़ने निकला और गाँव के बाहर पहुंचा तो देखा कि बेटी अर्द्धनग्न अवस्था में खड़ी हो कर रो रही थी। वह पूरी तरह से डरी व सहमी थी।
घर ले आने के बाद उसने अपनी मां से अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया। बेटी के साथ रेप की घटना सामने आने के बाद उसके पिता ने अपने सगे भाई के खिलाफ केस दर्ज कराया। इस दौरान घटना के बाद से ही आरोपी भाई फरार है, पुलिस आरोपी की सरगर्मी से तलाश कर रही है,