रुदौली पुलिस ने एक वारंटी को अवैध तमंचा दो जिन्दा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

भेलसर जनपद अयोध्या, के थाना कोतवाली रुदौली क्षेत्र की पुलिस ने एक वारंटी को अवैध तमंचा 12 बोर व दो जिन्दा कारतूस सहित गिरफ्तार किया है,
जानकारी देते हुए कोतवाली रूदौली के प्रभारी निरीक्षक शशिकान्त यादव ने बताया कि उ0नि0 विवेक कुमार राय मय हमराह का0प्रदीप गुप्ता व का0धर्मेन्द्र यादव थाना को0रूदौली जनपद अयोध्या द्वारा रसूलपुर तिराहा बहद ग्राम हयातनगर से अवैध तमंचा व दो जिंदा कारतूस 12 बोर के साथ वारंटी वृन्धादीन पुत्र हरिलाल निवासी ग्राम उधरौरा थाना कोतवाली रूदौली जनपद अयोध्या को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, जिसके संबंध में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 523/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया,
आरोपी का आपराधिक इतिहास है।उसके विरुद्ध मु.अ.सं. 485/11 धारा 457/380/411 भादवि.थाना को0रूदौली व वाद संख्या 34/2012 धारा 3(1) यू.पी.गैंगेस्टर एक्ट थाना को0रूदौली व मु.अ.सं.523/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना को0रूदौली पर दर्ज कर आरोपी को पुलिस ने जिला कारागार भेज दिया है