रुद्रपुर पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान एक वाहन चोर को वाहन सहित किया गिरफ्तार,

देवरिया जनपद, रुद्रपुर के थाना कोतवाली पुलिस ने सूरजपुर ग्राम के पास झिरझिरवा घाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल को रोका, नाम पता पूछने पर मोटरसाइकिल सवार भागने लगा,परंतु पुलिस ने बल प्रयोग कर एक अभियुक्त को पकड़ लिया,तथा एक फरार होने में कामयाब हो गया,
इधर पुलिस ने शुक्रवार को पकड़े गए अभियुक्त की निशानदेही पर सात मोटरसाइकिल बरामद कि है,
पुलिस पूछतास मै उक्त अभियुक्त ने अपना नाम पासवान बाल्मीकि पुत्र राम नयन पासवान निवासी साकिन जोगिया थाना कोतवाली रुद्रपुर बताया है,परंतु फरार अभियुक्त राहुल जायसवाल पुत्र संतोष जायसवाल निवासी महाराजगंज थाना कोतवाली रुद्रपुर देवरिया के विरुद्ध स्थानीय थाने पर मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है,
पुलिस उक्त आरोपी को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया है
उक्त अभियुक्त से बरामदगी करने वाले पुलिस टीम में
कोतवाल जितेंद्र सिंह उपनिरीक्षक राधेश्याम चौधरी, कांस्टेबल अभय सिंह, कांस्टेबल उमेश चौहान सहित प्रवीण कुमार चौहान भी मौजूद रहे