लाइट और सफाई व्यवस्था से गुलज़ार होगा शहर का कोना कोना

लाइट और सफाई व्यवस्था से गुलज़ार होगा शहर का कोना कोना
रिपोर्टर आकाश कुमार
अलीगढ़ जनपद में आगामी त्यौहारों को अलीगढ़ नगर आयुक्त अमित आसेरी ने नगर निगम इंतिजामों को बे नज़ीर और ऑब-ए-आईना की माफ़िक बनाने का वादा करते हुये कहा इस बार धनतेरस, छोटी दीपावली, बड़ी दीपावली, गोवर्धन और भाईयादूज के अवसर पर नगर निगम की रोशनी से रोशन-सफाई से गुलज़ार होगा दीपावली का त्यौहार,
दीपावली के पर्व पर बेहतर से बेहतर नगर निगम की व्यवस्थाओं को कराने के लिये नगर आयुक्त ने समीक्षा करते हुये अधीनस्थों को दायित्व सौपें गए हैं,
उन्होने बताया कि नगर निगम सीमा विस्तृत बढ़े हुये क्षेत्रों सहित कुल 80 वार्डो को 30 अधिकारियों में विभक्त करते हुये दीपावली पर व्यवस्थाओं के लिये नोडल अधिकारी बनाया गया है इसके साथ-साथ 870 सफाई कर्मचारियों की पृथक-पृथक टीमें पूरी मुस्तैद रहेंगी धनतेरस से दौज तक महानगर में प्रमुख बाजारों व मार्गो धार्मिक स्थलों के पास-पास 7 अतिरिक्त ट्रैक्टर 04 मैकेनिकल लोडर व 35 सफाई कर्मचारियों की टीमें लगायी गयी।
उन्होनें बताया दीपावली रोशनी और साफ सफाई का त्यौहार है जिसको देखते हुये नगर निगम द्वारा महानगर के सभी प्रमुख बाजारों और प्रमुख मार्गो पर विशेष सफाई व्यवस्था कराने के लिये 7 सेक्टर बनाकर 7 रूट निर्धारित किये गये है रूट-01 में महानगर कि रसलगंज चौराहे से बारहद्वारी, पत्थर बाजार, अब्दुल करीम चौराहे से सुभाष रोड रूट-02 में मसूदाबाद से मालगोदाम रोड से पुराना बस बस स्टैण्ड से सासनीगेट चौराहे रूट-03 मसूदाबाद चौराहे से सराय रहमान जीटी रोड मालगोदाम बस स्टैण्ड आगरा रोड अचल से सूर्या होटल तक रूट-04 स्टेट बैंक से लेखराज नगर सेंटर पाइंट से मैरिस रोड से लक्ष्मीबाई मार्ग से रामघाट रोड रूट-05 मदारगेट पुलिस चौकी से बड़ा बाजार, हलवाई खाना, सर्राफा बाजार शाहपाड़ा, सराय बीबी खाई डोरा जयगंज वार्ड-06 जीटी रोड से कटपुला होते हुये रेलवे स्टेशन से सुदामापुरी विष्णुपुरी से मथुरा नगर मीनाक्षी पुल के नीचे चंदनिया से छर्रा अड्डा पॅम्पिग स्टेशन तथा 01 टैक्टर रिजर्व में किसी भी शिकायत पर त्वरित कार्यवाही हेतु रखा गया है,
उन्होनें बताया दीपावली पर सभी धार्मिक स्थलों, प्रमुख बाजारों, मुख्य-मुख्य मार्गो पर प्रकाश बिन्दुओं को प्रयोज्जलित करने के लिये अधीनस्थों को सख्त हिदायत दी गयी है। वही दीपावली पर नियमित पेयजल आपूर्ति व किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिये जलकल प्रागंण में पर्याप्त पेयजल टैंकर भी रखवाये वहॉ प्रमुख मार्गो पर टैंकर खड़े किये जायेगें,
उन्होंने बताया दीपावली को लेकर विशेष प्लानिंग के तहत 7 स्वच्छता निरीक्षक के नेतृत्व में एटूजैड व 80 सफाई कर्मचारियों की नाइट स्वपिंग गैंग तैयार की गई है जिनके साथ 5 मैकेनिकल लोडर 10 ट्रैक्टर 10 फागिंग मशीन साथ रहेंगी,
नगर निगम का प्रयास दीपावली को देखते हुए रात में शहर के सभी प्रमुख स्थानों और मुख्य मुख्य बाजारों से कूड़ा उठाने का रहेगा इसलिए दुकानदारों से अपील की जाती है की दुकान बंद करते समय अपनी दुकान और प्रतिष्ठान का कूड़ा रात में ही बाहर निकाले व रात में ही सफाई करें,
इस दौरान उन्होंने बताया की दीपावली को ध्यान में रखते हुए नगर निगम कंट्रोल रूम को लगातार कार्यशील रखा गया है जिसमें लाइट सम्बन्धी समस्याओं के लिये 9769000403 सफाई सम्बन्धी शिकायतों के लिये 1533 व 7500441344 कार्यशील है,
इधर नगर आयुक्त अमित आसेरी ने शहरवासियों को दीपावली की शुभकॉमनायें देते हुये कहा अपने घर की भांति शहर को भी साफ सुधरा बनाने में करें सहयोग-मेरा कचरा-मेरी जिम्मेदारी को बनाये अपनी आदत,