लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद तक पहुॅचाया जाए कमिश्नर,

रिपोर्टर आकाश कुमार
जनपद अलीगढ़ 19 अप्रैल 2022 सू0वि0 मण्डलायुक्त गौरव दयाल की अध्यक्षता में कमिश्नरी सभागार में विकास एवं सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी डीएम को निर्देशित किया कि प्रदेश सरकार द्वारा दिये गये निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। लाभार्थीपरक योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र एवं जरूरतमंद व्यक्ति को उपलब्ध कराया जाए। विकास एवं निर्माण कार्यों से सम्बन्धित परियोजनाओं को लम्बित न रखते हुए समयबद्ध ढ़ंग से पूर्ण कराएं ताकि परियोजनाओं का लाभ आम जनता को समय से प्राप्त हो सके
मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने कहा कि हांलाकि अभी शासन से लक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ है परन्तु आप सभी को लक्ष्य का इंतजार न करते हुए जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण एवं लम्बित विकास कार्यों को पूर्ण कराने पर फोकस करना है। समीक्षा के दौरान अधीक्षण अभियंता सिंचाई को निर्देशित किया गया कि वह विभागीय मद के साथ-साथ मनरेगा से नहरों, माइनरों की सफाई कराएं। निवेश मित्र एवं झटपट पोर्टल समेत अन्य शिकायती पोर्टल पर समय से निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। सड़क समीक्षा के दौरान अनाथ पड़ी सड़कों की सूची तैयार कर उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। एसडीएम ध्यान दें कि कस्बों, बाजारों, खेतों में छुट््टा पशु घूमते नजर न आएं। बैठक में मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना, प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, अमृत योजना, आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पेयजल मिशन, हर घर नल पेयजल योजना, लाभार्थीपरक योजनाओं, कन्या सुमंगला, कौशल विकास मिशन आदि पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
मण्डल के सभी सरकारी दफ्तरों में आधे घण्टे का होगा लंच:
मण्डलायुक्त ने मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन के दिशा-निर्देशों के बारे में सभी डीएम, सीडीओ एवं मण्डलीय अधिकारियों को अवगत कराते हुए कहा कि सरकारी कार्यालयों में भोजनावकाश अपरान्ह 1ः00 बजे से 1ः30 बजे तक की अवधि में 30 मिनट का होगा। कई बार देखने में आता है कि अधिकारी लंच के बहाने 1 से 2 घण्टे दफ्तर से गायब रहते हैं, इस बात को सरकार द्वारा गंभीरता से लिया गया है। जिसके तहत अब भोजनावकाश 1ः00 बजे से 1ः30 बजे यानि 30 मिनट का होगा।
अधिकारी जनता दर्शन के समय कार्यालय में रहें उपस्थित
जन सामान्य से दूरी बनाने वाले अधिकारी अब सतर्क हो जाएं। प्रदेश सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिये गये हैं कि अधिकारी आमजनमानस से संवाद स्थापित करें, कार्यालय में निर्धारित समय पर जनसामान्य को सुलभ हों, उनकी समस्याओं व शिकायतों को गंभीरता से सुन गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित कराएं। मण्डलीय बैठक के दौरान मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने सभी जिलाधिकारियों एवं मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह जन समस्याओं को स्वयं सुनें और अधिकारियों की उनके कार्यालयों में समय से उपस्थिति भी सुनिश्चित कराएं