ALIGARH
लॉक डाउन की चलते बसपा के पदाधिकारियों ने प्रवासी मजदूरों को भोजन के पैकित का वितरण किया कलावती पैलेस पर


बसपा के पदाधिकारियों के फोटो
बहुजन समाज पार्टी जनपद यूनिट अलीगढ द्वारा जारी राहत अभियान के क्रम में आज दिनांक 25 -05 -2020 को लांक डाउन प्रभावित प्रवासी / पीड़ितो के लिए भोजन पैकिटो का वितरण कलावती पैलेस तथा गोमती गार्डन खैर बाई पास रोड , अलीगढ पर किया गया ।
आज भोजन वितरण के कार्यक्रम में आगरा अलीगढ मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सूरज सिंह , अलीगढ मंडल सेक्टर प्रभारी अशोक सिंह एडवोकेट , महेश चौधरी तथा आगरा अलीगढ मंडल सेक्टर संयोजक रणवीर सिंह कश्यप व विजेन्द्र सिंह विक्रम एवं जिला अध्यक्ष तिलक राज यादव , बामसेफ जिला संयोजक श्रीमती कमलेश कुमारी के साथ सेक्टर संयोजक सुबोध सिद्धार्थ , महानगर अध्यक्ष संदीप पाटिल , शहर अध्यक्ष छत्रपाल सिंह भी उपस्थित थे ।
भोजन व्यवस्था बौद्ध विहार नगला आशिक अली , अलीगढ पर वेद प्रकाश , राजकुमार बौद्ध व शोभित गौतम के माध्यम से की गई ।
तिलक राज यादव
जिला अध्यक्ष बसपा जनपद , अलीगढ ।