लॉक डाउन के आदेशों की लोग उड़ा रहे हैं धज्जियां

विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र के समीप लोगो का जमावड़ा

आई टी आई रोड पर लॉक डाउन का पालन करते राहगीर
डी के सागर की रिपोर्ट 08/082020
अलीगढ़ महानगर के थाना देहली गेट क्षेत्र के अन्तर्गत ए डी ए बिजली घर के समीप लोगो को लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए देखा है
मिली जानकारी के अनुसार थाना देहली गेट क्षेत्र की चौकी ए डी ए शाहजहां माल के अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ता सेवा केंद्र के समीप लॉक डाउन के दौरान लोगो को जमावड़ा लगाते हुए देखा है परंतु जब की सरकार के दिशनिर्देश है कि दो दिन के लॉक डाउन के दौरान लोगो को घरों से अना आवश्यक न निकले की हिदायत दी है उक्त लोग फिर भी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं तथा लोग सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ा रहे है इसी क्रम में थाना बन्ना देवी के अन्तर्गत मोहल्ला आई टी आई रोड पर लोगो को लॉक डाउन का पालन करते हुए नजर आ रहे है क्षेत्र में पसरा सन्नाटा