लॉक डाउन के चलते शादी में भीड़ एकत्रित करना पड़ा भारी चोर भाई को गिफ्तार कर भेजा जेल

थाना सासनीगेट,अलीगढ़
दिनांकः- 27.05.2020
थाना सासनीगेट पुलिस द्वारा कोविड-19 लॉकडाउन का घोर उल्लघंन करने वाला अभियुक्त जाहिद उर्फ चोर भाई किया गिरफ्तार
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री मुनिराज जी महोदय द्वारा दिये गये आदेशों के अनुपालन में कोविड-19 संक्रमण जैसी महामारी की रोकथाम हेतु थाना सासनीगेट अलीगढ़ क्षेत्र में कन्टेनमेन्ट जोन घोषित होने के उपरान्त लाँकडाउन का पालन हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में, पुलिस अधीक्षक नगर श्री अभिषेक के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम श्री विशाल पाण्डेय के पर्यवेक्षण में एवं प्रभारी निरीक्षक थाना सासनीगेट श्री जावेद खाँ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा थाना हाजा के मु0अ0सं0 144/2020 धारा 188/269/271/294/506 भादवि व धारा 3 महामारी अधिनियम से सम्बन्धित अभियुक्त जाहिद उर्फ चोर भाई पुत्र स्व0 श्री अब्दुल हमीद निवासी सराय सुल्तानी थाना सासनीगेट, अलीगढ़ को पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर आज दिनांक 27.05.2020 को उसके घर के सामने से गिरफ्तार किया गया । जो थाना सासनीगेट का हिस्ट्रीशीटर भी है, जिसके विरूद्ध में थाना में पूर्व में कई संगीन अपराध पंजीकृत है । दिनांक 26.05.2020 की रात्रि को अपने घर के सामने अपनी ल़ड़के की शादी के उपलक्ष्य में काफी भीड़ इकठ्ठी करके अश्लील गानों के साथ डीजे बजाकर रंगारंग कार्यक्रम कर रहा था । जिसने लॉकडाउन के नियमों का घोर उल्लघंन किया है जिस कारण महामारी कोविड – 19 के संक्रमण का जनता में फैलने से इनकार नही किया जा सकता है। ऐसे व्यक्ति को अगर गिरफ्तार कर जेल न भेजा जाता तो जनता में काफी रोष व्याप्त होता। अतः कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव हेतु जनता को पुनः जाग्रत किया गया । पुलिस द्वारा गिरफ्तारी से कोविड-19 महामारी संक्रमण की रोकथाम में मदद मिलेगी । जिसकी स्थानीय जनता ने पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पत्ताः-
- जाहिद उर्फ चोर भाई पुत्र स्व0 श्री अब्दुल हमीद निवासी सराय सुल्तानी थाना सासनीगेट, अलीगढ़
आपराधिक इतिहासः-
HS- 18A थाना सासनीगेट अलीगढ़
- अ0सं0 91/95 धारा 147/148/149/302 भादवि थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 52/95 धारा 302 भादवि थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 51E/95 धारा 395 भादवि थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 51D/95 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 51F/95 धारा 147/148/149/307 भादवि थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 202/95 धारा 110 जी. सीआरपीसी थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 123/89 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 281/92 धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 41/96 धारा 3 यू.पी. गुण्डा एक्ट थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 163/97 धारा 307 भादवि थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 164/97 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- अ0सं0 144/20 धारा 188/269/271/294/506 भादवि व 3 महामारी अधि0 थाना सासनीगेट,अलीगढ़
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 श्री अजेन्द्र सिहं थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- आरक्षी 1044 अमन कुमार थाना सासनीगेट,अलीगढ़
- पीआरडी 713 सनील कुमार थाना सासनीगेट,अलीगढ़
मीडिया सेल
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक
अलीगढ़