लोधा पुलिस ने गोपनीय सूचना पर एक व्यक्ति को नशीले पाउडर के साथ किया गिरफ्तार

आकाश कुमार की रिपोर्ट 13 /6 /20 21
अलीगढ़,के थाना लोधा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति को नशीले पाउडर के साथ गिरफ्तार कर,भेजा जेल
पुलिस प्रवक्ता से मिली जानकारी के अनुसार आज रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ श्री कलानिधि नैथानी के आदेशानुसार जनपद में अपराधियों/वांछितो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना लोधा के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिनांक12/06/2021 को अमरपुर नहरा मन्दिर के पास से अभियुक्त गजेन्द्रपाल उर्फ गुलजारी पुत्र भूपेन्द्र निवासी अमरपुर नहरा थाना लोधा अलीगढ को मय 210 ग्राम नशीला पाउडर डायजापाम सहित गिरफ्तार किया है । इस सम्बंध में मु0 अ0 स0 183 /2021 धारा 21/22 NDPS ACT थाना लोधा पर पंजीकृत किया गया है।
आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उनि0 श्री चमन सिह थाना लोधा,अलीगढ़
का0 303 सुनील कुमार भी उपस्थित रहे