वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी पुलिस अधीक्षक क्षेत्र अधिकारी व थाना प्रभारी के साथ किया अपराध गोष्ठी का आयोजन

एस एस पी श्री कलानिधि नैथानी ने किया अपराध गोष्ठी का आयोजन
ए के रॉय की रिपोर्ट 25/07/2020
एसएसपी गाजियाबाद श्री कलानिधि नैथानी दिनांक 24 /07/2020 से अपराध नियंत्रण व कानून व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस लाइन सभागार में जनपद के पुलिस अधीक्षक/अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी एवं सभी थाना प्रभारियों के साथ अपराध गोष्ठी की जा रही है। जिसमें निम्न बिंदुओं पर समीक्षा की जा रही है।
1-पोक्सो एक्ट के अभियोगो में कृत कार्रवाई।
2-गोकशी के अभियोग में कृत कार्रवाई।
3-आगामी त्योहारों के संबंध में तैयारी।
4-कोरोना के संबंध में कृत कार्यवाही एवं तैयारी।
5-माफिया अपराधियों एवं टॉप टेन अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई।
6-शराब खनन के अपराधों की समीक्षा।
7-अधीनस्थों पर प्रभावी नियंत्रण एवं पर्यवेक्षण के संबंध में समीक्षा।
8-शासन स्तर से प्रचलित अभियान (भूमि विवाद रजिस्टर अध्यावधिक करना 107/116 सीआरपीसी की कार्यवाही, गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई, विस्फोटक पदार्थों से संबंधी कार्रवाई, आपराधिक व्यक्तियों के शस्त्र निरस्तीकरण) में कार्यवाही की समीक्षा।
9-अपराध एवं निरोधात्मक कार्रवाई के 3 वर्षीय तुलनात्मक आंकड़े।
10-एस.आर.केसो के वांछित अभियुक्तों की समीक्षा।
11-अनावरण को शेष हत्या लूट डकैती अपहरण एवं अन्य महत्वपूर्ण अभियोगों आदि की समीक्षा की जा रही है।‼️