वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों में हुआ घमासान युद्ध

वसूली को लेकर किन्नरों के दो गुटों में घमासान युद्ध का फाइल फोटो
गौरव की रिपोर्ट 27/10/2020

गोंडा जनपद में थाना कर्नलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बीच बाजार यह कहावत कहते की मेरे अग्ने में तुम्हारा क्या काम है परंतु एक दूसरे के इलाके में घुसना न गवार गुजरा और अचानक ही किन्नर के दो गुट आपस में भिड़ गए। बीच सड़क में किन्नरों की हो रहे युद्ध को देखकर वाले राहगीरों का तांता लगने लगा परन्तु इस घटना की सूचना इलाका पुलिस को दी गई हैं मज़े की बात यह रही कि दोनों गुटो के किन्नरों को छुड़ाने के लिए किसी राहगीरों की हिम्मत हो रही न ही समय रहते घटना स्थल पर पुलिस ही पहुंची चाहिए मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को बताया जा रहा है कि फिल्मी स्टाइल में बीच बाजार एक दूसरे में जमकर चले लात घूंसे परंतु पीटने से किन्नरों का मन नहीं भरा तो एक दूसरे को गाड़ी में जबरन डालकर ले गए जहां बीच सड़क चले आधे घंटे तक इस ड्रामे को छुड़ाने के लिए आगे कोई नहीं आया उक्त लड़ाई की वजह बताई जा रही है कि एक दूसरे के क्षेत्र में यह लोग वसूली कर रहे थे। जिसके चलते एक किन्नर गुट ने दूसरे को बीच सड़क पर जमकर मारपीट के दौरान लात घूंसे चले आपको बता दें कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब किन्नर गुट आपस में लड़े हो इससे पहले भी ऐसी घटना हुई है। यह पूरा मामला कोतवाली कर्नलगंज के बालापुर चौकी का है जहां पर लोगों ने जमकर किन्नरों की इस घमासान युद्ध का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है
समाचार लिखे जाने तक बीच बाजार में हुए किन्नरों के दो गुटों में घमासान युद्ध की इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है