वायरस: केंद्र ने राज्यों से नये अस्पताल, प्रयोगशालाओं के लिए धन जारी करने को कहा

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच केंद्र सरकार ने मंगलवार को सभी राज्य सरकारों से इस महामारी से निपटने के लिए अस्पतालों, क्लीनिकल प्रयोगशालाओं तथा पृथक वार्ड जैसी अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाओं के लिए राशि जारी करने को कहा है। देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के पुष्ट मामलों की संख्या 500 पार कर गयी है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ‘‘केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से कोविड-19 से पैदा हुई चुनौती से निपटने के लिए अस्पतालों, क्लीनिकल प्रयोगशालाओं, पृथक वार्डों जैसी अतिरिक्त चिकित्सा सुविधाएं लगाने और मौजूदा केंद्रों का विस्तार एवं उन्नयन करने के लिए वित्तीय संसाधन मुहैया कराने को कहा है।’’ इसमें कहा गया कि इन केंद्रों में वेंटिलेटर, व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई), मास्क तथा दवाएं उपलब्ध होनी चाहिए।