विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश तीन गिरफ्तार

जनपद अयोध्या,पटरंगा थाना पुलिस ने रविवार को विदेश भेजने का झांसा देकर फर्जी वीजा व टिकट देकर ठगी करने वाले अंतरप्रांतीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है,
मिली जानकारी के मुताबिक पटरंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बजौली के विनोद कुमार ने करीब 6 माह पूर्व अपने साथ विदेश भेजने के नाम पर हुई ठगी करने के मामले में पटरंगा थाना में गत वर्ष 25 सितम्बर को तहरीर देकर धारा 419/420/467/468/471/406/507 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया था,
पटरंगा पुलिस आरोपियों को पकड़ने के प्रयास में बराबर लगी रही।
परंतु रविवार को थाना प्रभारी पटरंगा विवेक कुमार सिंह रानीमऊ चौराहे के निकट पुलिस कर्मियों के साथ गश्त पर थे।
उसी समय मुखबिर की ने सूचना देते हुए बताया कि भिटरिया चौराहे पर स्थित एक होटल पर तीन लोग उपस्थित हैं और यह लोग अपने पास कई लोगों के पासपोर्ट भी लिये हैं।
मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर थाना प्रभारी विवेक कुमार सिंह,उपनिरीक्षक जितेंद्र यादव,सिपाही मनीष तिवारी,रवि चौधरी,अजय पाण्डेय तथा रामाश्रय यादव को लेकर भिटरिया चौराहा स्थित होटल पर पहुंचे तो यह लोग पुलिस को देखकर छिपने की कोशिश करने लगे।इस पर थाना प्रभारी ने इन लोगों से कड़ाई से पूछताछ किया तो इन लोगों ने स्वीकार किया कि हम लोग विदेश में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों से पैसे ऐंठते हैं।पकड़े गये आरोपियों की पहचान राम जियावन पुत्र सतीश ग्राम चैनवा पुर मजरे बछई पुर थाना धानेपुर जिला गोंडा,नन्दलाल राम पुत्र राम भज्जू ग्राम बेलवा थाना चौरादीन जिला पूर्वी चंपारण बिहार,देवेंद्र पुत्र यशपाल ग्राम सिरसली कला थाना बड़ागांव जिला सहारनपुर के रूप में हुई।
थाना प्रभारी ने बताया कि इन लोगों के पास से 19 अदद पासपोर्ट व विभिन्न बैंकों के एटीएम,जाली आधार कार्ड व एक रेडमी मोबाइल सिम सहित बरामद हुआ है,
इधर थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों को विभिन्न धाराओं में जेल भेज दिया गया है।